
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
boAt ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए नेकबैंड boAt Rockerz 255 Max को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लेटेस्ट नेकबैंड में 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर कर रही है। खास बात है कि ये नेकबैंड 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करते हैं। इनकी कीमत 1199 रुपये है। इन्हें आप boAt-lifestyle.com के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन नेकबैंड को मैवेरिक मरून, स्पेस ब्लू और स्टनिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
बोट के इस नए नेकबैंड में आपको दमदार साउंड के लिए 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर मिलेंगे। नेकबैंड की ऑडियो क्वॉलिटी को बोट सिग्नेचर साउंड और जबर्दस्त बना देता है। यह नेकबैंड को शानदार बेस और शार्प ट्रेबल ऑफर करता है। इसकी इक्वलाइजर सेटिंग्स में बैलेंस्ड मोड और पॉप मोड भी मौजूद है। शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें ENx टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
बोट के इस नेकबैंड को यूजर कंपनी के Hearable App से भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इस नेकबैंड को लाइटवेट एबीएस मटीरियल और टैंगल-फ्री सिलिकॉन केबल से तैयार किया है। नेकबैंड की बैटरी भी काफी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 60 घंटे से ज्यादा तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करते हैं।
रेडमी के नए फोन में 50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग, प्रोसेसर भी दमदार
कंपनी की मानें तो ये बड्स ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। यह नेकबैंड IPX5 रेटिंग वाला है। इसमें आपको 60ms लेटेंसी का बीस्ट मोड भी मिलेगा।
[ad_2]
Source link