Home Tech & Gadget 120W का दमदार साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, लॉन्च ऑफर में मिलेगा 1000 रुपये सस्ता

120W का दमदार साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, लॉन्च ऑफर में मिलेगा 1000 रुपये सस्ता

0
120W का दमदार साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, लॉन्च ऑफर में मिलेगा 1000 रुपये सस्ता

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Mivi ने ‘मेड इन इंडिया’ साउंडबार की अपनी नई सीरीज – Mivi Fort S80 और Mivi Fort S120 को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि नाम से पता चलता है S80 मॉडल 80W साउंड और S120 मॉडल 120W साउंट आउटपुट के साथ आता है। लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी फिलहाल इन्हें सस्ते दाम में बेच रही है। इन साउंडबार में साउंड कस्टमाइज के लिए इनबिल्ट सबवूफर्स और विभिन्न ईक्यू मोड हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Mivi Fort S80 Soundbar

Mivi Fort S80 साउंडबार 2 बिल्ट-इन फुल-रेंज स्पीकर और 2 सबवूफर्स के साथ 80 वाट का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। यह 2.2 चैनल सराउंड साउंड देता है। फ्रंट पैनल में एक प्रीमियम मैटेलिक ग्रिल मिलती है, जबकि साइड पैनल में कार्बन फाइबर डिजाइन होता है। S80 साउंडबार 4 इनपुट ऑप्शन प्रदान करता है, जिसमें यूएसबी, ब्लूटूथ 5.0, कोएक्स और ऑक्स शामिल है। स्पीकर मल्टिपल ईक्यू मोड के साथ आता है और इसमें रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। कंपनी ने इसे ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया है और यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

गजब का ब्रॉडबैंड: हर महीने 6500GB डेटा और 300 Mbps स्पीड, कॉलिंग और 7 OTT भी फ्री

Mivi Fort S120 Soundbar

Mivi Fort S120 साउंडबार 2 बिल्ट-इन फुल-रेंज स्पीकर और 2 सबवूफ़र्स के साथ 120 वाट का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इसमें पांच कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ब्लूटूथ, यूएसबी, कोएक्स, ऑक्स और एचडीएमआई शामिल है। इस मॉडल में भी मल्टीपल ईक्यू मोड के साथ रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसे ग्रे कलर में लॉन्च किया है और यह भी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता

Mivi Fort S80 साउंडबार 3,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा, इसकी ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है। Mivi Fort S120 साउंडबार 5,499 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा, इसकी ओरिजनल कीमत 6,499 रुपये है। यानी दोनों ही मॉडल फिलहाल 1000 रुपये कम में मिल रहे हैं। दोनों साउंडबार Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर 3 सितंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे से खरीदाने के लिए उपलब्ध होंगे।

 

[ad_2]

Source link