Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आया Vivo का धांसू फोन, मिलेगा...

120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आया Vivo का धांसू फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा


ऐप पर पढ़ें

वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट Vivo X90s को लॉन्च कर दिया है। यह वीवो X90 सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज में X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G को लॉन्च कर चुकी है। X90s में कंपनी कई तगड़े फीचर ऑफर कर रही है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। 

फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। यह चार कलर ऑप्शन स्यान, ब्लैक, रेड और वाइट में आता है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 3999 युआन (करीब 45,353 रुपये) है। इस फोन का प्री-ऑर्डर चीन में 30 जून से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की जल्द एंट्री होगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं कि वीवो के इस नए फोन में क्या कुछ है खास। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। 

बड़े धमाके की तैयारी में रियलमी, लाएगी 24जीबी रैम वाला पावरफुल फोन

इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments