Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget120W चार्जिंग के साथ आ रहा नया शाओमी Tablet, मिलेगी 10,000mAh बैटरी

120W चार्जिंग के साथ आ रहा नया शाओमी Tablet, मिलेगी 10,000mAh बैटरी


ऐप पर पढ़ें

टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। शाओमी का एक शक्तिशाली टैब जल्द लॉन्च होने वाला है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi Pad 7 Pro की। कहा जा रहा है कि इसका लॉन्च बिल्कुल नजदीक है। अपकमिंग टैबलेट को कई लीक और रुमर्स में भी देखा जा चुका है। और अब, इसे सिंगापुर के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। चलिए नजर डालते हैं अपकमिंग Xiaomi Pad 7 Pro की अब तक सामने आई जानकारी पर…

चीनी टेक दिग्गज के नए पैड 7 प्रो को सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस टैबलेट को ऑनलाइन डेटाबेस में 24018RPACG मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जिसके Xiaomi Pad 7 Pro का ग्लोबल वेरिएंट होने की उम्मीद है। IMDA सर्टिफिकेशन इस डिवाइस को लो-पावर्ड टैबलेट कंप्यूटर के रूप में लिस्ट करता है जो ब्लूटूथ कनेक्शन का सपोर्ट करेगा। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिकेशन या प्राइसिंग जैसी कोई अन्य डिटेल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- पहली बार ₹8499 में मिल रहा सबसे नया Redmi 13C 5G, केवल यहां मिल रहा ऑफर

Xiaomi Pad 7 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

हालांकि, हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन से पुष्टि हुई है कि Xiaomi Pad 7 Pro टैब 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। पहले की एक रिपोर्ट में यह भी हिंट दिया गया था कि मॉडल में 10 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन की पेशकश कर सकता है। डिस्प्ले में पतले बेजल्स और पहले से बेहतर डिजाइन देखने को मिल सकता है।

शाओमी पैड 7 प्रो के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में, Xiaomi Pad 7 Pro को एमआई कोड पर 10,000mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ देखा गया था। इस समय हमारे पास यही सारी जानकारी है, इसलिए टैब से जुड़ी अधिक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

 

(फोटो क्रेडिट-Twitter/CEOTECH.IT)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments