ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले महीने पावरफुल कैमरा वाले दो स्मार्टफोन्स एकसाथ लॉन्च किए गए थे और आज 6 फरवरी से इनकी सेल शुरू हो रही है। नए डिवाइसेज Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को Realme 12 Pro सीरीज का हिस्सा बनाया गया है और इसका सबसे बड़ा हाइलाइट पेरीस्कोप सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।
दोनों ही डिवाइसेज की कीमत कंपनी ने 30,000 रुपये के अंदर रखी है, साथ ही इनपर खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ये स्मार्टफोन्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा कंपनी वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं और इनकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बैंक ऑफर्स के अलावा सभी वेरियंट्स पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ब्रैंड की ओर से दिया जा रहा है।
रियलमी की वैलेंटाइन्स डे सेल, कंपनी ने सस्ते कर दिए सारे स्मार्टफोन; यहां देखें लिस्ट
Realme 12 Pro 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
बड़े 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के कैमरा सेटअप में पावरफुल पेरीस्कोप सेंसर के अलावा 50MP Sony IMX890 लेंस OIS के साथ मिलता है। डिवाइस की बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें लेटेस्ट Android 14 पर आधारित realmeUI 5.0 मिलता है।
पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। इनपर 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
108MP कैमरा वाला फोन 8,500 रुपये में, इस डील पर यकीन करना मुश्किल
Realme 12 Pro+ 5G की कीमत और फीचर्स
हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले इस डिवाइस को कंपनी ने 6.7 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया है। कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा इसमें Rolex इंस्पायर्ड लग्जरी वॉच डिजाइन मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX890 सेंसर OIS के साथ दिया गया है और 64MP OIS पेरीस्कोप सेंसर के जरिए 120x तक जूम का फायदा मिलेगा। फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है और इसमें Android 14 पर बेस्ड realmeUI 5.0 दिया गया है।
फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये और टॉप 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोन सबमरीन ब्लू, नेविगेटर बैज और एक्सप्लोरर रेड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।