Home Tech & Gadget 12GB रैम वाला Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 45W चार्जिंग

12GB रैम वाला Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 45W चार्जिंग

0
12GB रैम वाला Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 45W चार्जिंग

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सैमसंग 17 जनवरी को Galaxy S24 Series को लॉन्च करने वाला है। इसी बीच एक कंपनी के एक नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। सैमसंग के इस नए फोन का नाम Galaxy Y55 है। पिछले हफ्ते इसे TENAA सर्टिफिकेशन मिला था। अब इसे चीन की 3C ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। 3C लिस्टिंग से इस फोन के बारे में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-C5560 है। इसमें कंपनी EP-TA200 चार्जर के जरिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करेगी। हालांकि, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का रिटेल बॉक्स बिना चार्जर के आएगा। 

TENAA ने फोन का जो फोटो शेयर किया है, उसके अनुसार यह फोन काफी मिनिमल डिजाइन के साथ आएगा। इसमें कंपनी पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वहीं, इसके रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल डिजाइन में तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन के राइट एज पर कंपनी वॉल्यूम रॉकर और पावर की ऑफर करने वाली है। वहीं, बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।  

मिल सकते हैं ये फीचर

TENAA के अनुसार फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देने वाली है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन दो रैम वेरिएंट- 8जीबी और 12जीबी में आएगा। फोन 2GHz प्रोसेसर पर काम करेगा। इस प्रोसेसर का नाम अभी सामने नहीं आया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जाएंगे।  

108MP कैमरे वाला नया फोन, ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा डिस्प्ले, बैटरी 5800mAh की

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। 

(Photo: ZDNet)

[ad_2]

Source link