ऐप पर पढ़ें
दमदार परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा रैम वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आइकू ने अपने पॉप्युलर फोन iQOO Neo 7 5G की कीमत को कम कर दिया है। यह प्राइस कट फोन के 12जीबी रैम + 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यह फोन अब 31,999 रुपये की बजाय 27,999 रुपये में आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन में कई धांसू फीचर दे रही है। खास बात है कि फोन की बैटरी केवल 10 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
आइकू नियो 7 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आइकू का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन में आपको डाइमेंसिटी 8200 5G चिपसेट देखने को मिलेगा। यह डिवाइस 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन के रियर में आपको फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: Motorola ने फिर दिखाया कमाल, आधे दाम में दे रहा 200MP कैमरे वाला धांसू फोन, 60MP का सेल्फी कैमरा
फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 2.4G, 5G, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और जीपीएस जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यह फोन फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में आता है।