Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife Style14 फरवरी को गजब का शुभ संयोग, छात्रों के दिन बहुरेंगे,पति-पत्नी की...

14 फरवरी को गजब का शुभ संयोग, छात्रों के दिन बहुरेंगे,पति-पत्नी की ये मनोकामना


रिपोर्ट – अरशद खान

देहरादून. इस साल वसंत पंचमी के दिन मनाई जाने वाली सरस्वती पूजा और वैलेंटाइन डे, एक ही दिन यानी 14 फरवरी को है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक वसंत पंचमी जहां विद्यार्थियों के लिए प्रमुख उत्सव है, वहीं वैलेंटाइन-डे कपल्स के लिए होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी 14 फरवरी के दिन शुभ योग बन रहा है. इस दिन पति-पत्नी या कपल एक दूसरे को शुक्र से जुड़ी चीजों को आदान-प्रदान करें, तो उनकी जिंदगी खुशहाल रहेगी. पति और पत्नी या कपल्स एक दूसरे को फूल, परफ्यूम, गैजेट्स, ज्वेलरी, ग्रीटिंग आदि देकर उत्सव को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इस दिन चूंकि वसंत पंचमी भी है, तो स्टूडेंट्स मां सरस्वती की पूजा करें और ॐ ह्रीं श्रीं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें. सभी लोग जल में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें और दिन की शुरुआत करें.

Local 18 से बातचीत में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून निवासी आचार्य उदय सेमवाल कहते हैं कि इस दिन वसंत पंचमी मनाई जाती है. यह दिन शुभ कार्यों के लिए योग्य माना जाता है. लोकाचार में इस दिन वैलेंटाइन-डे भी है, जो प्रेमाचार का दिन है. इस दिन को अन्यथा न लेकर सुखी जीवन शैली की ओर बढ़ना चाहिए. पति-पत्नी को एक दूसरे की पॉजिटिविटी के साथ-साथ नेगेटिविटी को भी एक्सेप्ट करना चाहिए. विद्यार्थी इस दिन मां सरस्वती की पूजा करें और बुद्धि विवेक से काम करें. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दिन सरस्वती माता का वंदन जरूर करना चाहिए.

मेष, कन्या, तुला, मीन और कुंभ राशि के बेहद शुभ दिन
वसंत पंचमी और वैलेंटाइन-डे का दिन मेष, कन्या, तुला, मीन और कुंभ राशि के लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है. यह दिन इन पांच राशियों के लिए शुभ कार्य की शुरुआत के लिए उचित है. वसंत पंचमी के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर सरस्वती मां की पूजा करें और सरस्वती कवच पाठ जरूर करें. ऐसा करने से बुद्धि की प्राप्ति होगी और एकाग्रता बढ़ेगी. पांचों राशि के जातकों को दिन की शुरुआत में हनुमान जी को मीठे का चढ़ावा चढ़ाए एवं मीठे का सेवन करें.

Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Astrology, Dehradun news, Local18, Valentine Day



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments