Home Tech & Gadget 14 हजार से कम में घर लाएं 50 हजार रुपये वाला Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और दमदार साउंड से घर बनेगा सिनेमा हॉल

14 हजार से कम में घर लाएं 50 हजार रुपये वाला Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और दमदार साउंड से घर बनेगा सिनेमा हॉल

0
14 हजार से कम में घर लाएं 50 हजार रुपये वाला Smart TV, बड़ा डिस्प्ले और दमदार साउंड से घर बनेगा सिनेमा हॉल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बड़ी स्क्रीन वाला प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से बेहतरीन डील ऑफर की गई है। ग्राहकों को ओरिजनल कीमत के मुकाबले आधे से भी कम में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी पर 70 पर्सेंट से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और  बैंक ऑफर्स के साथ इसपर अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है। 

मार्केट में ढेरों बजट स्मार्ट टीवी आ गए हैं, जिनके साथ प्रीमियम अनुभव यूजर्स को मिलता है। फ्लिपकार्ट पर अब जिस मॉडल पर छूट मिल रही है, वह करीब 50,000 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को BeethoSOL LED TV के बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल को छूट पर खरीदने का विकल्प दिया गया है, जो फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है। बड़ी स्क्रीन के अलावा इस टीवी में पावरफुल स्पीकर्स के साथ दमदार ऑडियो अनुभव भी दिया जा रहा है। 

‘मेड इन इंडिया’ स्मार्ट टीवी लाई यह कंपनी, 65 इंच की सिनेमा हॉल जैसी स्क्रीन; इतनी है कीमत

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें बड़ा Smart TV

BeethoSOL LED Smart TV के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 49,990 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट पर 72 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 13,989 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 पर्सेंट अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, जिससे साथ इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

ऐसे हैं BeethoSOL Smart TV के फीचर्स

BeethoSOL LED Smart TV में 43 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD (1920×1080) रेजॉल्यूशन के साथ आता है और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में दो HDMI पोर्ट्स के साथ दो USB पोर्ट्स और बिल्ट-इन WiFi दिया गया है। इस टीवी के साथ वॉल-माउंट भी मिलता है और उसके लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा। 

OnePlus के 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी पर 10,000 रुपये की सीधी छूट, यहां से खरीदें

शानदार थिएटर जैसा अनुभव देने के लिए इस स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनसे कुल 24W का ऑडियो आउटपुट मिलता है। Andoird TV आधारित इस स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है यह स्मार्ट टीवी  Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसी ऐप्स के सपोर्ट के साथ आता है और इसके साथ वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट रिमोट भी दिया गया है। 

[ad_2]

Source link