ऐप पर पढ़ें
अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टवॉच के शौकीन हैं लेकिन जेब उन्हें खरीदने की इजाजत नहीं देती तो परेशान क्यों होगा। आप 1500 रुपये से भी कम कीमत पर Apple Watch Ultra जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। यह खास डील Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच पर दी जा रही है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 85 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया गया है।
ऐपल की प्रीमियम स्मार्टवॉच Apple Watch Ultra की कीमत 90,000 रुपये के करीब है और यह प्रीमियम मेटल डिजाइन के साथ आती है। जाहिर सी बात है कि यह स्मार्टवॉच हर किसी के बजट में नहीं है और आसानी से नहीं खरीदी जा सकती है। मजे की बात है कि इसके जैसे ही डिजाइन वाली Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच को 1500 रुपये से कम कीमत में अमेजन से खरीदा जा सकता है। एक नजर देखकर कोई नहीं बता पाएगा कि यह ऐपल वॉच नहीं है।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ी डील, 35 हजार रुपये वाली Samsung Galaxy Watch अब 10,000 रुपये से कम में
Fire-Boltt Gladiator स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
भारतीय मार्केट में फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच को 9,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस पर उतारा गया था लेकिन इसपर पूरे 85 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ‘डील ऑफ द डे’ के चलते इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे वॉच ब्लैक सिलिकॉन, ब्लू, लाइट गोल्ड, ऑरेंज और गोल्ड ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Fire-Boltt Gladiator वॉच के फीचर्स
बजट स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का बड़ा चौकोर डिस्प्ले 240×282 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के चलते फोन पर आने वाले कॉल्स वॉच के जरिए रिसीव करने के अलावा यूजर्स सीधे इससे भी नंबर डायल किए जा सकते हैं। फुल चार्ज होने पर वॉच से 7 दिनों तक का बैकअप मिल सकता है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग की स्थिति में 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। यह 3 घंटे में जीरो से फुल चार्ज हो जाती है।
OnePlus Smartwatch पर 3000 रुपये की सीधी छूट, अब कीमत 4000 रुपये से कम
Fire-Boltt Gladiator में 123 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है और पिछले 7 दिनों की ऐक्टिविटी हिस्ट्री ट्रैक की जा सकती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग का विकल्प भी इस वॉच में मिल जाता है। इसमें 8 अलग-अलग UI मोड्स दिए गए हैं और स्मार्ट नोटिफिकेशंस के अलावा म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स मिल जाते हैं।