Home Life Style 15 जून को सूर्य गोचर, 4 राशिवाले रहें सावधान! नौकरी में लापरवाही पर मिल सकती है सजा

15 जून को सूर्य गोचर, 4 राशिवाले रहें सावधान! नौकरी में लापरवाही पर मिल सकती है सजा

0
15 जून को सूर्य गोचर, 4 राशिवाले रहें सावधान! नौकरी में लापरवाही पर मिल सकती है सजा

[ad_1]

Surya Gochar 2023 Negative Zodiac Effects: सूर्य का रा​शि् परिवर्तन जून 2023 में होने वाला है. सूर्य देव 15 जून को शाम 06 बजकर 29 मिनट पर वृष रा​शि से निकलकर मिथुन में गोचर करेंगे. 15 जून से लेकर 17 जुलाई को सुबह तक सूर्य देव मिथुन राशि में ही विराजमान रहेंगे. मिथुन में सूर्य के गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, जिनमें से 4 रा​शि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. यदि वे सतर्क नहीं रहेंगे तो उनको नौकरी में कठिन समय देखना पड़ सकता है, सेहत खराब हो सकती है, जीवन तनाव पूर्ण रह सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से बता रहे हैं कि सूर्य गोचर का 4 राशिवालों पर क्या नकारात्मक असर हो सकता है.

01

वृष: सूर्य देव आपकी रा​शि को छोड़कर मिथुन में जा रहे हैं. सूर्य गोचर से आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो सकते हैं, जिसका असर सेहत पर पड़ सकता है. गाड़ी सावधानी से चलाएं, नहीं तो चोट लग सकती है. वाणी पर संयम रखें वरना दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. (Photo: Pixabay)

02

कर्क: सूर्य का गोचर आपकी राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्या पैदा कर सकता है. इस दौरान शत्रु हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. जिन लोगों का बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको धन संकट का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि विदेश यात्रा का योग बन रहा है. (Photo: Pixabay)

03

वृश्चिक: सरकारी नौकरी से जुड़े लोग सतर्क रहें और सावधानीपूर्वक कार्य करें. काम में लापरवाही के कारण आपको कोई सजा मिल सकती है. इस समय में आप किसी को रुपए उधार न दें. साथ ही शेयर बाजार में निवेश से बचें. मानसिक शांति के लिए योग करें. (Photo: Pixabay)

04

मीन: सूर्य गोचर का असर आपकी माता जी के स्वास्थ्य पर हो सकता है. इस समय में आप संभलकर रुपए खर्च करें, नहीं तो आगे कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. नौकरीपेशा जातक वर्कप्लेस पर मायूस हो सकते हैं क्योंकि साथी कर्मचारी सहयोग नहीं करेंगे. धन संकट से मन खिन्न हो सकता है. (Photo: Pixabay)

05

यदि आपकी कुंडली में सूर्य का दुष्प्रभाव पड़ रहा है तो आपको रविवार का व्रत रखना चाहिए और आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. पूजा प्रारंभ करने से पूर्व सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें, इससे सूर्य मजबूत होगा.

[ad_2]

Source link