Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNational15 दिसंबर से बिहार में बढ़ेगी ठंड, पटना समेत 26 शहरों का...

15 दिसंबर से बिहार में बढ़ेगी ठंड, पटना समेत 26 शहरों का गिरा तापमान


बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है, दिन में जहां मौसम साफ रहता है वहीं शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन 15 दिसंबर के बाद से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. बता दें कि पटना मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.

बिहार में बढ़ेगी ठंड (Photo Credit: Newsstate Bihar Jharkhand)

highlights

  • बिहार में 15 दिसंबर से ठंड में होगी बढ़ोतरी
  • पटना समेत 26 शहरों का गिरा तापमान
  • गया में दर्ज हुई सबसे ज्यादा ठंडा

Patna:  

Bihar Weather Update Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है, दिन में जहां मौसम साफ रहता है वहीं शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है, लेकिन 15 दिसंबर के बाद से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. बता दें कि पटना मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. मंगलवार (12 दिसंबर) को राज्य में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अगले तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री रहने की संभावना है. दिन में भी ठंड महसूस होने के संकेत हैं.

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक जारी है. साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास समुद्र तल से औसतन 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

उत्तर की अपेक्षा दक्षिण बिहार में ज्यादा ठंड

इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रदेश के तापमान में रोजाना गिरावट हो रही है. सोमवार को सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ सबसे अधिक तापमान सीवान के जीरादेई में 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य के अधिसंख्य स्थानों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी पटना में भी रोजाना तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को पटना का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 25.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आपको बता दें कि बीते दिनों (13 दिसंबर) को भी लगभग सभी जिलों में सुबह के समय हल्का और मध्यम कोहरा छाया रह रहा है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को तापमान में गिरावट का अनुमान था. अगले दो दिनों में बिहार के सभी जिलों में ठंड और बढ़ने वाली है.




First Published : 13 Dec 2023, 06:05:44 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments