हाइलाइट्स
मीन राशि में शुक्र-गुरु की युति से मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है.
शुक्र 15 फरवरी से 12 मार्च तक मीन राशि में रहेगा.
भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन 15 फरवरी को होने वाला है. शुक्र ग्रह 15 फरवरी को रात 08 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेगा. मीन का स्वामी ग्रह गुरु है, जो अभी अपनी ही राशि में विद्यमान है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, मीन राशि में शुक्र और गुरु की युति से मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो तीन राशियों मिथुन, धनु और मीन के जातकों का भाग्योदय करेगा. इस राजयोग के निर्माण से इन राशिवालों के जीवन में धन लाभ का प्रबल योग बन रहा है. शुक्र अभी कुंभ राशि में है और यह 15 फरवरी से 12 मार्च को सुबह 08 बजकर 37 मिनट तक मीन राशि में रहेगा. जानते हैं कि शुक्र गुरू की युति से बनने वाले राजयोग से तीन राशियों को क्या फायदा होगा.
शुक्र गोचर 2023 राशियों को फायदा
मिथुन: शुक्र की गुरु के साथ युति से राजयोग बना रहा है. मालव्य राजयोग के कारण आपका भाग्योदय हो सकता है. आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वालों को फायदा होगा और नौकरी पेशा लोगों को तरक्की मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: मार्च में होगा शनि का उदय, 3 राशिवालों की पलटेगी किस्मत, नई जॉब, धन लाभ, विवाह का योग
पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन लाभ भी होगा. मिथुन राशि वालों की लाइफ में सुख-सुविधाएं भरपूर रहेंगी. आप कोई मकान खरीद सकते हैं और वाहन सुख भी मिलेगा. नई गाड़ी खरीदने का भी योग बना है. शुक्र की कृपा से विदेश यात्रा भी कर सकते हैं.
मीन: मालव्य राजयोग से मीन राशि के जातकों के यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आप काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने वाली है. सरकारी नौकरी मिलने की खुशखबर प्राप्त हो सकती है. इस समय में आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास रहेगा.
यह भी पढ़ें: 5 संकेत हैं कमजोर शुक्र ग्रह की निशानी, रहती है कंगाली की हालत, इन उपायों से आएगी खुशहाली
बिजनेस से जुड़े लोगों को विदेशी निवेश का प्रस्ताव मिल सकता है, जो आपका भाग्योदय करने में सहायक हो सकता है. विदेश घूमने का सपना भी पूरा हो सकता है. सरकार से आपको लाभ पाने का योग है. आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. शुक्र के प्रभाव से जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. लव लाइफ भी अच्छी होगी.
धनु: मालव्य राजयोग के कारण नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब मिल सकती है, जिसमें उनका कद बहुत बड़ा हो सकता है. इससे आपका सामाजिक रूतबा बढ़ेगा और धन लाभ भी होगा. आमदनी बढ़ने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. इस समय भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा. नौकरी में प्रमोशन का भी योग बना है.
बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं या फिर घर पर ही कोई पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 10:17 IST