हाइलाइट्स
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य शनि की युति अष्टम भाव में बन रही थी.
इस युति से सूर्य के बाहर आ जाने से कर्क राशि वालों को अपार धन की प्राप्ति होगी.
Sun Transit 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशि परिवर्तन करना बहुत अहम होता है. कुंडली में मौजूद हर ग्रह समय समय पर अपना राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है. तो कुछ राशि वालों को हानि. इस समय सूर्य देव अपने शत्रु राशि कुंभ में विराजमान है. जो 15 मार्च को निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य देव के मीन राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों का भाग्य उदय होना निश्चित है. कौन सी हैं वे राशियां इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
वृषभ राशि : सूर्य के अपने शत्रु राशि से बाहर जाने के कारण वृषभ राशि वालों को अपने कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी पेशा लोगों को किसी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है. यदि आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए उचित समय है. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपकी इच्छा जल्द पूरी होगी. किसी मित्र से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें – सूर्यास्त के समय जरूर करें 4 काम, खिंची चली आएगी सुख-समृद्धि, बस 2 कामों से करें परहेज
कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए सूर्य शनि की युति अष्टम भाव में बन रही थी. इस युति से सूर्य के बाहर आ जाने से कर्क राशि वालों को अपार धन की प्राप्ति होगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा आप किसी बड़ी धर्म की यात्रा पर जा सकते हैं. नवविवाहिता महिला गर्भधारण करने के बारे में विचार कर सकती हैं. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें – चकला-बेलन से जुड़ी ये 4 गलतियां बना सकती हैं कंगाल, भूलकर भी ना करें ये काम, खरीदने में रखें विशेष सावधानी
मकर राशि : मकर राशि वालों की कुंडली में सूर्य और शनि की युति कुटुंब भाव में थी. इस विधि से सूर्य के बाहर आ जाने के कारण पारिवारिक विवादों में कमी आएगी. 15 मार्च के बाद आपकी वाणी में प्रभाव उत्पन्न होगा. काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपका साहस और पराक्रम बड़ने वाला है. विदेश में नौकरी की सोच रहे हैं तो आपको सफलता जरूर मिल सकती है. विदेश में जबरदस्त कमाई के मौके मिलने की पूरी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 03:30 IST