Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeNational15 लाख स्कूल, 97 लाख शिक्षक, 26 करोड़ छात्र, चौंका देंगे स्कूलों...

15 लाख स्कूल, 97 लाख शिक्षक, 26 करोड़ छात्र, चौंका देंगे स्कूलों के ये आंकड़े


नई दिल्ली (Schools in India). बीते कुछ सालों में भारत के हर शहर में स्कूलों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि एडमिशन का फैसला लेना आसान नहीं होता है. हर कोई अपने स्कूल को बेस्ट दिखाने की होड़ में लगा हुआ है. इस वजह से किसी भी स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाने से पहले पेरेंट्स को कई स्तरों पर गहरी रिसर्च करनी पड़ती है.

भारत की 77.70 फीसदी जनता पढ़ी-लिखी है (Literacy Rate In India). आजादी के समय यानी 1947 में यह आंकड़ा महज 18 फीसदी था. अलग-अलग राज्यों का साक्षरता दर अलग है. उसी तरह से भारत के हर राज्य में स्कूलों की संख्या में भी काफी फर्क है. जानिए भारत में कुल कितने स्कूल हैं, उनमें से सरकारी कितने हैं और निजी कितने (Types of Schools in India).

भारत में कुल कितने स्कूल हैं (Schools in India)?
UDISE+ की साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल 14,08,115 स्कूल हैं. साल 2021 में यह आंकड़ा 15,09,136 था. इससे साफ पता चलता है कि एक साल में 1,01,021 स्कूल बंद हो गए हैं. वहीं, 2019 में स्कूलों की संख्या 15,51,000 थी. कोरोना काल में कुछ स्कूलों को काफी नुकसान हुआ था. शायद इसलिए भी 2022 तक स्कूलों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

भारत में कितनी तरह के स्कूल हैं?
स्कूलों को मुख्य तौर पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है, प्राइमरी स्कूल, सेकंडरी स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल. देखिए 2022 में तीनों तरह के स्कूलों की संख्या कितनी थी.
प्राइमरी स्कूल (Primary Schools in India)- प्राइमरी स्कूलों को फॉर्मल एजुकेशन की पहली स्टेज माना जाता है. इनमें 4-11 साल की उम्र तक के बच्चे पढ़ते हैं. भारत में 11,96,265 प्राइमरी स्कूल हैं.
सेकंडरी स्कूल (Secondary Schools in India)- सेकंडरी स्कूल में 12 से 16 साल की उम्र तक के बच्चे पढ़ते हैं यानी 10वीं कक्षा तक के. भारत में 1,50,452 सेकंडरी स्कूल हैं.
हायर सेकंडरी स्कूल (Higher Secondary Schools in India)- इनमें 16 से 18 साल तक की आयु यानी 11वीं और 12वीं कक्षा वाले स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. भारत में 1,42,398 हायर सेकंडरी स्कूल हैं.

इस आधार पर भी बंटे हैं स्कूल
भारत में तीन तरह के स्कूल हैं- सरकारी (Government Schools), सरकारी सहायता प्राप्त (Government Aided Schools) और निजी (Private Schools). इन तीनों कैटेगरी में भारत में सरकारी स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा है. इन स्कूलों में 97 लाख से भी ज्यादा शिक्षक हैं.

सरकारी स्कूल- 10,22,386
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल- 82,480
निजी स्कूल- 3,40,753

देश में CBSE और ICSE बोर्ड के कितने स्कूल हैं?
भारत में 2 ऐसे बोर्ड हैं, जिनसे संबद्धता प्राप्त स्कूल देशभर में हैं- सीबीएसई (CBSE Board Schools) और सीआईएससीई. सीआईएससीई बोर्ड (SISCE Board Schools) को कक्षाओं के हिसाब से दो भागों में बांटा गया है- 10वीं के लिए आईसीएसई (ICSE Board Schools) और 12वीं के लिए आईएससी (ISC Board Schools).

स्कूल संख्या
सीबीएसई बोर्ड के कुल स्कूल 28,453
केंद्रीय विद्यालय 1202
इंडिपेंडेंट स्कूल 21,489
नवोदय विद्यालय 630
सरकारी सहायत प्राप्त स्कूल 235
ICSE बोर्ड के स्कूल 2807
ISC बोर्ड के स्कूल 1228

भारत में कोएड, लड़कियों के लिए और लड़कों के लिए कितने स्कूल हैं?
भारत में कोएड स्कूलों की संख्या ज्यादा है (Coed Schools in India). इन स्कूलों में छात्र व छात्राएं, दोनों समान रूप से शिक्षा हासिल करते हैं.
कोएड स्कूल- 14,47,503
सिर्फ छात्राओं के लिए- 29,656
सिर्फ छात्रों के लिए- 11,956

भारत में कितने छात्र हैं (Number of Students in India)?
UDISE+ की साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 26,52,35,830 यानी 26 करोड़ 52 लाख 35 हजार 830 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से 18,86,32,942 स्टूडेंट्स प्राइमरी स्कूल में हैं, 3,85,28,631 सेकंडरी में और 2,85,79,050 हायर सेकंडरी में. 14,32,40,480 छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, 8,82,71,316 निजी में और 2,70,39,457 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में.

(नोट- सभी आंकड़े UDISE+, केवीएस, सीबीएसई, सीआईएससीई, नवोदय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट से लिए गए हैं.)

ये भी पढ़ें:
कोचिंग में हुआ प्यार, खाली पर्स देखकर गर्लफ्रेंड ने दिए रुपये, रो पड़ा युवक
फिल्मी दुनिया में बनाएं करियर, जमकर बरसेगा पैसा, एंट्री से पहले करें ये काम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments