हाइलाइट्स
रुहानिका धवन ने छोटी सी उम्र में खरीद लिया करोड़ों का घर.
मम्मी-पापा के आशीवार्द और प्लानिंग से पूरा किया सपना.
मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में यदि एक बार सिक्का जम जाए तो कमाई भी लगातार बढ़ती जाती है. ऐसे में यदि सही तरह से फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है छोटी-सी एक्ट्रेस रुहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan) ने. ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) से प्रसिद्धि पाने वाली रुहानिका ने अपना खुद का आशियाना खरीदा है. 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीदना आसान नहीं है लेकिन रुहानिका ने यह कर दिखाया है.
रुहानिका ने साल 2012 में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. वे सबसे पहले जी के शो ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में ‘आशी’ के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद वे ‘ये है मोहब्बतें’ में पिहू के किरदार में दिखीं थीं और सभी ने उन्हें काफी पसंद किया था. इस शो के बाद से उन्हें काफी फेम मिल गई थी.
(फोटो साभार: रुहानिका धवन इंस्टाग्राम)
रुहानिका ने अपने घर खरीदने की खुशी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है. रुहानिका ने घर और पापा के साथ कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लम्बा चौड़ा नोट लिखा है. रुहानिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, ‘वाहेगुरुजी और माता-पिता के आशीर्वाद से मैं आप सभी के साथ अपनी खुशी साझा कर रही हूं…नई शुरुआत. मैं बहुत खुश हूं और मेरा बड़ा सपना पूरा हो गया है. मैंने अपना खुद का घर खरीदा है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं और मेरे माता पिता उन सभी अवसरों के लिए शुक्रगुजार हैं, जो मुझे मिले हैं और जिनके कारण आज मैं अपना सपना पूरा कर सकी हूं.’
(फोटो साभार: रुहानिका धवन इंस्टाग्राम)
मम्मी जादूगर हैं…
रुहानिका ने अपनी पोस्ट में खास तौर पर अपनी मम्मी को शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा, ‘घर खरीदने के पीछे मम्मी-पापा का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा. मेरी मम्मी के पास जादू है, वह देसी मम्मी स्टाइल में मेरी हर कमाई को दोगुना कर देती हैं. सिर्फ वो और भगवान जानते हैं कि वे ऐसा कैसे कर पाती हैं. यह तो बस शुरुआत है. मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगी. अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं. सपने देखिए, उनके पीछे भागिए और एक दिन वे जरूरी पूरे होंगे. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ढेर सारा धन्यवाद.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 10:34 IST