Home National 15 साल बाद हैंडलूम ट्रेनिंग के लिए छात्रों के स्टाइपेंड में 5 गुना का इजाफा

15 साल बाद हैंडलूम ट्रेनिंग के लिए छात्रों के स्टाइपेंड में 5 गुना का इजाफा

0
15 साल बाद हैंडलूम ट्रेनिंग के लिए छात्रों के स्टाइपेंड में 5 गुना का इजाफा

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Stipend News: दिल्ली सरकार ने हथकरघा प्रशिक्षण छात्रों की स्टाइपेंड में पांच गुना बढ़ोतरी की घोषणा की. उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे युवाओं और विरासत में निवेश बताया. नई व्यवस्था 2025-26 से लागू…और पढ़ें

15 साल बाद हैंडलूम ट्रेनिंग के लिए छात्रों के स्टाइपेंड में 5 गुना का इजाफा

दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. दिल्ली की भाजपा सरकार ने रविवार को उद्योग विभाग, जीएनएसटीडी ने हथकरघा प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की स्टाइपेंड में पांच गुना (5x) बढ़ोतरी की घोषणा की. उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इस मौके पर कहा कि यह युवाओं और विरासत में निवेश है. दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने ‘प्रमोशन ऑफ हैंडलूम’ योजना के तहत IIHT जोधपुर में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के लिए स्टाइपेंड में बड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा.

इसके तहत अतिरिक्त राज्य स्टाइपेंड ₹400 प्रति माह से बढ़ाकर ₹2000 प्रति माह किया जाएगा. शैक्षणिक पुस्तक/शैक्षिक भ्रमण भत्ता ₹1000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर ₹5000 प्रति वर्ष किया जाएगा. यह नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025–26 से लागू होगी. 15 वर्षों बाद हुआ यह संशोधन किया गया है. पिछली बार 2009-10 में दरों की समीक्षा हुई थी.

उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “यह सिर्फ आंकड़ों में बदलाव नहीं, बल्कि युवाओं और हमारी पारंपरिक विरासत में रणनीतिक निवेश है.” योजना के तहत बढ़ी हुई दरों के लिए वित्तीय वर्ष 2025–26 में ₹10 लाख का बजट आवंटित किया गया है.

दिल्ली सरकार का यह कदम युवाओं को सशक्त करने और पारंपरिक उद्योगों को पुनर्जीवित करने की दिशा में अहम प्रयास है. योजना का उद्देश्य हथकरघा शिक्षा को अधिक सुलभ और टिकाऊ बनाना है, जिससे छात्र गरिमा के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकें.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

15 साल बाद हैंडलूम ट्रेनिंग के लिए छात्रों के स्टाइपेंड में 5 गुना का इजाफा

[ad_2]

Source link