Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget15 हजार रुपये तक सस्ते हुए Motorola के स्मार्टफोन, 4 फरवरी तक...

15 हजार रुपये तक सस्ते हुए Motorola के स्मार्टफोन, 4 फरवरी तक फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल


ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की Moto Days Sale में आपके लिए कई जबर्दस्त ऑफर हैं। सेल की शुरुआत 1 फरवरी को हुई थी। 4 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। खास बात है कि सेल में कुछ स्मार्टफोन्स पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा मोटो डेज सेल में आप अपने पसंदीदा मोटोरोला फोन को आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस सेल में मिल रही टॉप 3 डील्स के बारे में । 

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा

कंपनी का यह फोन 200 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP 69,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में लेंगे तो आपको 20 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। इसके अलावा इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 60 मेगापिक्सल का है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है। 

मोटोरोला G82 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 23,999 रुपये है। सेल में आप इसे 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 17 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो आपको फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। 

गुड न्यूज! दो-दो सस्ते फोन ला रही है OnePlus, फीचर्स महंगे फोन वाले

मोटोरोला G31

यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सेल में आप इसे 13,999 रुपये की MRP की बजाय 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments