Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeSports16 साल बाद 'चैन की नींद' सोए लियोनल मेसी, अर्जेंटीना स्टार ने...

16 साल बाद ‘चैन की नींद’ सोए लियोनल मेसी, अर्जेंटीना स्टार ने दुनिया को दिखाया ट्रॉफी ‘इश्क’


ऐप पर पढ़ें

कड़ी मेहनत और मुश्किलों से पार पाने का हौसला हो तो ख्वाब जरूर पूरा होता है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इस बात को सोलह आने सच साबित किया है। वह 16 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व चैंपियन बने हैं। उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीता। मेसी पहली बार साल 2006 में इस टूर्ममेंट में खेले थे लेकिन ट्रॉफी पांचवें प्रयास में जाकर नसीब हुई। अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। 

मेसी विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद अर्जेंटीना पहुंच गए हैं, जहां उनका और टीम का जोरदार स्वागत हुआ। फैंस, अपने चैंपियन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। वहीं, मेसी ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को अपना ट्रॉफी ‘इश्क’ दिखाया। दरअसल, मेसी ने मंगलवार को विश्व कप ट्रॉफी के साथ फेसबुक पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। दो तस्वीरों में मेसी ट्रॉफी नजदीक रखकर बैठे हैं जबकि एक फोटो में वह बेहद इत्मिनान के साथ लेटे हैं। 

मेसी ने फ्रांस के खिलाफ फाइनल में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने फुल टाइम में दो और  पेनल्टी शूटआउट में एक गोल दागा। मेसी टूर्नामेंट में 7 गोल के साथ दूसरे टॉप स्कोरर रहे। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे ने मेसी को कड़ी टक्कर दी। एम्बाप्पे टॉप पर रहे और उन्होंने 8 गोल के साथ उन्होंने गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता। गौरतलब है कि अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार विश्व कप चैंपियन बनी है। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments