Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget160 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी! केवल 6 रुपये रोज में 2GB...

160 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी! केवल 6 रुपये रोज में 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा


ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कंपनियों की ओर से इतने सारे प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं कि अपने लिए बेस्ट का चुनाव कई बार आसान नहीं रह जाता। ऐसे ढेरों प्लान्स हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डाटा और कॉलिंग के फायदे दे रहे हैं लेकिन केवल 6 रुपये के करीब रोजाना खर्च वाला ऐसे प्लान ऑफर करने वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इकलौती टेलिकॉम कंपनी है। हम BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले डाटा और कॉलिंग प्लान की जानकारी लेकर आए हैं। 

BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान उन सब्सक्राइबर्स के काम का है, जिन्हें डेली डाटा की जरूरत है और जो ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। इसके अलावा बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से भी यह प्लान छुटकारा देता है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत कंपनी ने 997 रुपये रखी है और यह कुल 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरह इस प्लान से रीचार्ज की स्थिति में एक दिन का खर्च केवल 6.2 रुपये के करीब पड़ता है। आइए इस प्लान के बेनिफिट्स जानते हैं। 

लंबी वैलिडिटी वाला यह सस्ता रीचार्ज प्लान हुआ गायब, यूजर्स परेशान

लंबी वैलिडिटी वाला BSNL प्रीपेड प्लान

BSNL के 997 रुपये कीमत वाले रीचार्ज प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है, जिसमें लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं। इस प्लान में हाई-स्पीड अनलिमिटेड डाटा का फायदा भी मिलता है और रोज 2GB डाटा दिया जा रहा है। यह डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। इसके अलावा रोज 100SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को मिल जाता है। 

कंपनी ने इस प्लान में किया है बदलाव

लॉन्ग वैलिडिटी प्लान के साथ BSNL यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) का फायदा दो महीने के लिए मिलता है और वे लोकधुन कंटेंट का लुत्फ भी उठा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं और ऐसा टेलिकॉम मार्केट के बदलते समीकरणों के चलते किया गया है। जब इस प्लान को लॉन्च किया गया तो यूजर्स को रोज 3GB डेली डाटा मिलता था, जिसे अब घटाकर 2GB डेली डाटा कर दिया गया है। 

Jio, Airtel और Vi के 3GB डेली डाटा वाले बेस्ट प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट

4G कनेक्टिविटी चाहिए तो अच्छा विकल्प

अगर आपके क्षेत्र में BSNL की 4G कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है तो इस प्लान से रीचार्ज करना समझदारी भरा फैसला होगा। दरअसल, लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा जैसे फायदों के चलते आप इस प्लान से अपने प्राइमरी नंबर पर रीचार्ज कर सकते हैं। BSNL की 3G सेवाएं भी कई क्षेत्रों में अच्छी इंटरनेट स्पीड दे रही हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments