Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobs16000 से ज्यादा पर निकली भर्ती, 7वीं पास लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे...

16000 से ज्यादा पर निकली भर्ती, 7वीं पास लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई


Sarkari Naukri 2023:भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। अगले एक महीने के दौरान सरकार के कई विभागों मे 16000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 7वीं पास के लेकर स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन भर्तियों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 20000 रुपए से लेकर 1 लाख 43 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक ये भर्तियां होमगार्ड में 1500, AIIMS में 3055, EPFO में 2859, गेल इंडिया में 120, BSF में 247, बिहार विधानसभा में 69, ISRO में 63, सीआरपीएफ में 9212, इग्नू में 200 और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 325 पदों पर नियुक्तियां होगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स दी गई है।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्तियों के लिए 7वीं से लेकर 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

सैलरी
चयनित होने पर अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।

इधर उत्तर प्रदेश में भी हजारों पदों पर भर्तियों की तैयारियां की जा रही है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में जल्द हजारों पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments