Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget16GB रैम और 120W की चार्जिंग वाला 5G फोन हुआ सस्ता, यहां...

16GB रैम और 120W की चार्जिंग वाला 5G फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रही सबसे बंपर डील


ऐप पर पढ़ें

दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, iQOO 11 का 16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन इंडिया पर चल रही iQOO Quest Days सेल में यह फोन तगड़े ऑफर में मिल रहा है। फोन की कीमत इस वक्त अमेजन इंडिया पर अभी 46,999 रुपये है।

सेल में आप इसे 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस इंस्टेंट डिस्काउंट के लिए आपको ICICI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 41,250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

आइकू 11 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

आइकू का यह पावरफुल फोन 3200×1440 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.78 इंच के सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। आइकू 11 5G स्मार्टफोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। कंपनी इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोन के रियर पैनल पर फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 13 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

सैमसंग का तगड़ा ऑफर, तुरंत खरीदें 32MP सेल्फी कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन

(Photo: DoodDot)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments