Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget16GB रैम वाले फोन के लिए मच गई लूट, कीमत देख आप...

16GB रैम वाले फोन के लिए मच गई लूट, कीमत देख आप भी करना चाहेंगे ऑर्डर, खत्म होने वाला है स्टॉक


ऐप पर पढ़ें

अगर 10,000 रुपये से कम कीमत पर 16GB रैम वाला फोन मिलने लगे तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। यह मौका चाइनीज टेक ब्रैंड Realme के बजट स्मार्टफोन Realme Narzo N53 के साथ मिल रहा है और अमेजन पर इस फोन का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। इस डिवाइस का नया वेरियंट 128GB स्टोरेज के साथ 16GB तक रैम क्षमता ऑफर करता है। 

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है और यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिवाइस में 50MP AI कैमरा सेटअप के अलावा वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। 8GB इंस्टॉल्ड रैम वाले वेरियंट की रैम क्षमता अतिरिक्त 8GB बढ़ाई जा सकती है और इस तरह कुल 16GB रैम इस फोन में मिलती है। 

12GB रैम वाले 5G फोन पर दो साल की वारंटी, 10 हजार रुपये से कम में गजब डील

खास डिस्काउंट के साथ खरीदें Narzo N53

रियलमी के इस डिवाइस का 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट Amazon पर 9,999 रुपये में मिल रहा है। इसपर 300 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 9,699 रुपये रह जाएगी। इसके लिए Citibank Card और OneCard Credit Card से भुगतान करने पर 1,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। 

पुराने फोन के बदले Realme Narzo N53 पर 9,450 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड में खरीदा जा सकता है। 

Samsung के नए 5G फोन्स पर 3000 रुपये तक छूट, 4 साल तक नए के नए रहेंगे

ऐसे हैं Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी डिवाइस में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP AI कैमरा दिया गया है और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Dynamic RAM फीचर के साथ इसकी रैम क्षमता 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चुअल) हो जाती है। फोन की 5000mAh बैटरी को 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments