Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग भी, सस्ते फोन में...

16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग भी, सस्ते फोन में ये धांसू फीचर्स ला रही है Realme


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी रियलमी ने भारत में बड़े स्मार्टफोन मार्केट शेयर पर कब्जा किया है और अपना पोर्टफोलियो लगातार बढ़ा रही है। अब कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर अपनी होम-कंट्री में Realme GT Neo 5 SE लॉन्च की घोषणा की है। रियलमी ने इस फोन के कई पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिनसे इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। कर्व्ड एजेस के अलावा इस फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम और पावरफुल फीचर्स मिलने वाले हैं। 

रियलमी ने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर बताया है कि Realme GT Neo 5 SE को 3 अप्रैल को चीन में दोपहर 2 बजे होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। टीजर से पता चला है कि इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Realme GT Neo 5 से मिलता-जुलता है। फीचर्स और हाइलाइट्स की बात करें तो नए रियलमी स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh बैटरी मिल सकती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन दमदार रहने वाला है।

सबसे महंगे iPhone वाले फीचर के साथ आया Realme का सस्ता फोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

बेंचमार्क स्कोर में बेहतरीन दिखा स्मार्टफोन

Realme GT Neo 5 SE फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है। इस डिवाइस का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी सामने आया है, जो 1,009,127 पता चला है। यह स्कोर तगड़ी गेमिंग परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है। फोन में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। पिछले लीक्स में संकेत मिले हैं कि इस फोन में यूजर्स को 16GB तक LPDDR5x रैम दी जाएगी। 

Realme लाई 240W का फास्ट चार्जर, चंद मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा फोन

फोन में मिलेगा 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर

रियलमी के नए डिवाइस में 6.74 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले 2160Hz की PWM डिमिंग और 1100nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया जाएगा। साथ ही डिवाइस के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। हालांकि, इसकी कीमत दूसरे मिड-रेंज रियलमी डिवाइसेज जितनी हो सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments