[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सैमसंग के नए फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। सैमसंग का यह इवेंट 17 जनवरी को होगा। इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S24 सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स के साथ Galaxy AI को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। इसमें नए डिवाइसेज के प्री-रिजर्वेशन डीटेल भी दिए गए हैं।
कंपनी ने इंडिया के लिए गैलेक्सी S24 सीरीज के प्री-रिजर्वेशन बेनेफिट्स से भी पर्दा उठा दिया है। गैलेक्सी S24 सीरीज को यूजर 1,999 रुपये देकर प्री-रिजर्व कर सकते हैं। यह पैसा रिफंडेबल है। कंपनी प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को 5 हजार रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी देगी। इस सीरीज को प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को सबसे पहले नए फोन्स की डिलिवरी की जाएगी।
कई अडिशनल बेनिफिट भी
नए फोन्स के साथ कंपनी यूजर्स को कई अडिशनल बेनिफिट भी देने वाली है। इसमें यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन के बदले तगड़ा एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग शॉप ऐप से फोन प्री-रिजर्व करने पर स्मार्ट क्लब मेंमरशिप में यूजर्स को 5 हजार रुपये का वेलकम वाउचर और 2 पर्सेंट लॉयल्टी पॉइंट्स भी मिलेंगे। कंपनी Buy More, Save More प्रोमोशन भी कर रही है। इसमें यूजर्स को दो प्रोडक्ट लेने पर 5 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 प्लस स्मार्टफोन Exynos 2400 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट में आएंगे। यह प्रोसेसर फोन के मार्केट पर निर्भर करेगा। वहीं, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को कंपनी सभी मार्केट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ ऑफर करेगी। कंपनी की नई सीरीज के फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेंगे। यह ओएस कंपनी के जेनेरेटिव AI फीचर Galaxy AI के साथ आएगा।
गैलेक्सी AI में दिए जाने वाली फीचर में वॉइस कॉल के दौरान रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, लॉकस्क्रीन वॉलपेपर के लिए डाइनैमिक वेदर इफेक्ट, जेनेरेटिव AI पावर्ड वॉलपेपल जेनेरेटर, नए तरह का सैमसंग नोट्स और वॉइस टैगिंग शामिल है। इसके अलावा यह 10 लोगों को वॉइस रिकॉर्डिंग को टांसलिट्रेशन और इमेज फिल करने के लिए जेनेरेटिल एआई का यूज भी ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: एयरटेल ने जियो को किया परेशान, दे रहा तेज इंटरनेट स्पीड, फ्री OTT भी
(Photo: HT Tech)
[ad_2]
Source link