Home National 17 साल बाद इंसाफ? उमेश पाल की हत्‍या हो चुकी, अपहरण कांड में कल आएगा फैसला; अतीक के अंजाम पर टिकीं निगाहें

17 साल बाद इंसाफ? उमेश पाल की हत्‍या हो चुकी, अपहरण कांड में कल आएगा फैसला; अतीक के अंजाम पर टिकीं निगाहें

0
17 साल बाद इंसाफ? उमेश पाल की हत्‍या हो चुकी, अपहरण कांड में कल आएगा फैसला; अतीक के अंजाम पर टिकीं निगाहें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Prayagraj Shootout: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड की जांच अभी चल रही है लेकिन उनके अपहरण कांड का फैसला आने वाला है। वर्ष 2006 में उमेश पाल का अपहरण हुआ था और 2023 में उनकी सरेआम हत्या कर दी गई। उमेश पाल के अपहरण से लेकर मौत तक का सफर तय हो गया। अब 17 साल बाद अपहरण कांड पर अदालत अपना फैसला सुनाएगी। इस फैसले को सुनने के लिए उमेश पाल अब जिंदा नहीं हैं। फैसला 28 मार्च को आना है, ऐसे में अपहरण कांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है ताकि सुर्खियों में रहे इस अपहरण कांड पर फैसला उसके सामने सुनाया जा सके। अब जब उमेश पाल की हत्या हो गई तो हर किसी की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं।

उमेश पाल के अपहरण की कहानी 25 जनवरी 2005 को हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड से जुड़ी है। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में गवाह था। आरोप है कि गवाही से रोकने के लिए 28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण किया गया। उमेश को अगवाकर जबरन बयान दिलवाया गया। मामले में उमेश पाल ने एक साल बाद धूमनगंज थाने में साल 2007 में क्राइम नंबर 270/2007 के तहत केस दर्ज कराया था।

इस मामले की एफआईआर उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हुई थी। तब बसपा शासनकाल में एक साल पुराने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। अपहरण के इस मुकदमे में माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, दिनेश, अंसार, जावेद, इशरार, आसिफ उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर समेत 11 लोगों को नामजद किया गया था।

अतीक अहमद की लोकेशन रात 12 बजे

-शाम 3:54 बजे – अतीक अहमद का मेडिकल पूरा हुआ

-शाम 6:00 बजे – साबरमती जेल से निकला अतीक अहमद

-शाम 7:22 बजे – साबरकांठा में दाखिल हुआ अतीक अहमद को ला रहा काफिला

-रात 8:24 बजे – राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला

-रात 9:14 बजे – उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर रुका काफिला

-रात 9:35 बजे – उदयपुर से चित्तौड़ के रास्ते में काफिला, सारे टोक नाकों को रास्ता न रोकने के निर्देश

-रात 10:07 बजे – उदयपुर के ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर 902 मिनट के लिए ऋषभदेव पेट्रोल पंप पर आराम करने के लिए उतारा गया

-रात 10:34 बजे एक बार फिर रुका काफिला

-रात 11:29 बजे- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आएगा अतीक, चित्रकूट होते हुए लाया जाएगा प्रयागराज

-रात 12:00 बजे डॉन का काफिला चित्तौड़गढ़ पहुंचा

[ad_2]

Source link