Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife Style17 सितंबर को अद्भुत संयोग, सूर्य-बुध एक-दूसरे की राशि में, इनका बदलेगा...

17 सितंबर को अद्भुत संयोग, सूर्य-बुध एक-दूसरे की राशि में, इनका बदलेगा भाग्य!


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन करना महत्वपूर्ण माना जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में परिवर्तन अथवा चाल बदलता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. लेकिन, इस बार आत्मा के कारक सूर्य और बुद्धि के कारक बुध ग्रह एक अद्भुत संयोग बना रहा हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 16 सितंबर को बुद्ध सिंह राशि में मार्गी होने जा रहे हैं तो वहीं 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है, जबकि बुध को ग्रहों का राजकुमार. ऐसे में राजा और राजकुमार का दोनों एक दूसरे की राशि में गोचर करेंगे, जिससे कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है.

बन रहा अद्भुत संयोग
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, बुध ग्रह 16 सितंबर को सिंह राशि में मार्गी होंगे. सिंह राशि सूर्य की राशि है. वहीं 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या बुध की राशि है. ऐसे में ये दोनों ग्रह एक दूसरे की राशि में गोचर करेंगे, जो एक अद्भुत संयोग है. इस संयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं जिनकी किस्मत बदल सकती है.

इन छह राशियों की चमकेगी किस्मत!

मेष राशि: इस राशि के जातक के लिए दोनों ग्रहों का यह संयोग कई तरह की खुशियां लेकर आएगा. परिवार में सुख-शांति का आगमन होगा. आय में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन आगमन के प्रबल योग बनेंगे.

कर्क राशि: सूर्य और बुध ग्रह का संयोग से इस राशि के जातकों को कई सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. मन प्रसन्न होगा, लेकिन खर्चे पर काबू करना होगा. धन लाभ होगा. करियर में तरक्की के योग हैं.

सिंह राशि: इस राशि के जातक के लिए सूर्य के गोचर होने से धन के प्रबल योग बन रहे हैं. व्यक्तित्व में निखार आएगा. अचानक धन लाभ होगा, रुका कार्य पूरा होगा, व्यापार में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.

कन्या राशि: इस राशि के जातक के लिए बुध और सूर्य ग्रह का यह संयोग व्यापार के क्षेत्र में तरक्की लेकर आएगा. नौकरी वालों को भी लाभ मिलेगा. विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध अथवा सूर्य ग्रह के परिवर्तन से कई तरह के लाभ मिलेंगे. धन प्राप्ति के संकेत मिलेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को सीनियर का सहयोग मिलेगा.

धनु राशि: इस राशि के जातक के लिए जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. व्यापार के क्षेत्र में कई गुना लाभ मिलेगा, नौकरी पेशा करने वाले जातक की स्थिति मजबूत होगी. जीवनसाथी और बच्चों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments