ऐप पर पढ़ें
20 हजार रुपये से कम में धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की डील ऑफ द डे आपके लिए ही है। इस डील में आप Realme Narzo 50 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 27,999 रुपये है। डील में आप इसे 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 17,050 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी के इस फोन में आपको 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रियलमी का यह हैंडसेट 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G चिपसेट लगा है।
सैमसंग के मुड़ने वाले नए फोन में कमाल के फीचर, कैमरा 50 मेगापिक्सल का
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड और एक मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।
(Photo: Gizguide)