Home National 17th Pravasi Bharatiya Sammelan Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

17th Pravasi Bharatiya Sammelan Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

0
17th Pravasi Bharatiya Sammelan Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

[ad_1]

इंदौर. इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज तीसरा और आखिरी दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सम्मेलन में शिरकत करेंगी. वो इस तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन करेंगी. सम्मेलन के समापन समारोह में राष्ट्रपति, प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी. यह पुरस्कार,विदेश में भारत के बारे में बेहतर समन्वय बनाने, भारत की उपलब्धियों का समर्थन करने और भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले प्रवासी भारतीय और उनकी संस्था को दिये जाते हैं.

इसके पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात करेंगी. मुख्य समारोह में केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर स्वागत उद्बोधन देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के साथ वर्ष 2021 और वर्ष 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त प्रवासी भारतीयों का समूह की ग्रुप फोटो सेशन होगा.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन आज
-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 9.55 बजे दिल्ली से होंगी रवाना

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

-सुबह 11.20 बजे पहुंचेंगी इंदौर एयरपोर्ट

-दोपहर 2.30 बजे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी से करेंगी मुलाकात

-दोपहर 2.55 बजे गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली से भेंट

-राष्ट्रपति दोपहर में 3.30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में होंगी शामिल. शाम 5.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Pravasi Bhartiya Sammelan : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मोदी मंत्र – ‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ पूरा संसार स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव

सम्मेलन में आज दो सत्र
सम्मेलन के प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में “भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका” विषय पर सत्र होगा. एक अन्य सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में “राष्ट्र निर्माण के लिये एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना” विषय पर विस्तृत चर्चा होगी. इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल की ओर से भोज का आयोजन किया गया है.

धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समापन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दोपहर बाद 3.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगी, जहां वे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शिरकत करेंगी. केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. वी. मुरलीधरन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा.

Tags: Indore News Update, Indore news. MP news, President Draupadi Murmu

[ad_2]

Source link