Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget18 इंच का लैपटॉप लाया पॉपुलर ब्रांड, 360W की स्पीड से होगा...

18 इंच का लैपटॉप लाया पॉपुलर ब्रांड, 360W की स्पीड से होगा चार्ज; देखें कीमत और फीचर्स


दमदार फीचर वाला गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो डेल का नया डिवाइस आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में Dell Alienware m18 R2 को लॉन्च किया है। गेमिंग लैपटॉप 14th जेन के इंटेल कोर i9 प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4090 जीपीयू तक से लैस है। इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 18 इंच का डिस्प्ले है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और लो ब्लू लाइन कंफर्ट व्यू प्लस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह एलियनवेयर क्रायो-टेक कूलिंग तकनीक और एलियनएफएक्स लाइटिंग डिटेल्स के साथ भी आता है। लैपटॉप का चेसिस मैटेलिक फिनिश के साथ आता है। चलिए इस लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में डिटेल में जानते हैं

इतनी है डेल के नए लैपटॉप की कीमत

कंपनी ने इसे डार्क मेटालिक मून कलरवे में लॉन्च किया है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 2,96,490 रुपये है। यह देश में डेल इंडिया वेबसाइट, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स (डीईएस), अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

चलिए नजर डालते हैं नए लैपटॉप में क्या-क्या खास

Dell Alienware m18 R2 का 18 इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी प्लस (1920×1200 पिक्सेल) और QHD+ (2560×1600 पिक्सेल) के रिजॉल्यूशन ऑप्शन में आता है। फुल-एचडी प्लस ऑप्शन 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जबकि QHD+ ऑप्शन 480Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। लैपटॉप के सभी डिस्प्ले वेरिएंट कम्फर्टव्यू प्लस, एनवीडिया जी-सिंक और एएमडी फ्रीसिंक तकनीक के साथ-साथ एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आते हैं।

इसमें ढेर सारे प्रोसेसर और जीपीयू ऑप्शन

लैपटॉप तीन सीपीयू ऑप्शन में आता है – 14th जेन इंटेल कोर i7 14650HX, 14th जेन इंटेल कोर i7 14700HX और 14th जेन इंटेल कोर i9 14900HX। इसमें कई सारे जीपीयू ऑप्शन भी हैं, जैसे – एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4060, GeForce आरटीएक्स 4070, GeForce आरटीएक्स 4080, या GeForce आरटीएक्स 4090, SDRAM के 16GB GDDR6 के साथ जोड़ा गया है।

100W चार्जिंग वाले OnePlus फोन की बुकिंग शुरू, सस्ता और पावरफुल भी

लैपटॉप में 360W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 11 के साथ आता है और 64GB तक के डुअल-चैनल DDR5 रैम के साथ-साथ 4TB तक PCIe NVMe M.2 सिंगल स्टोरेज या 8TB तक PCIe NVMe M.2 डुअल स्टोरेज से लैस है। इसमें में 97Wh की बैटरी है जो 360W तक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लैपटॉप में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। यह तीन यूएसबी टाइप-ए, दो यूएसबी टाइप-सी, एक एचडीएमआई 2.1, एक मिनी-डिस्प्ले पोर्ट, एक एसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है। गेमिंग लैपटॉप पर टचपैड इंटीग्रेट स्क्रॉलिंग के साथ मल्टी-टच जेस्चर का सपोर्ट मिलता है। यह एलियनवेयर क्रायो-टेक कूलिंग टेक्नोलॉजी, एलियनएफएक्स लाइटिंग, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ भी आता है। बॉडी का साइज 319.9×410.3×26.7 एमएम है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments