16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को Temporary License दिया जा रहा है जो 6 महीने के लिए वैलिड होता है। ये लाइसेंस ड्राइविंग सीखने वाले लोगों को दिया जाता है। टेस्ट में खुद को क्लियर करने के लिए आपको ड्राइविंग सीखनी होती है और ऐसे यूजर्स को लर्निंग लाइसेंस भी Issue कर दिया जाता है। लेकिन लर्निंग लाइसेंस हासिल करके ड्राइव करने वाले लोगों को अपनी गाड़ी के आगे और पीछे लाल रंग के स्टीकर से ‘L’ लिखवाना होता है।
अगर आपकी उम्र 16 साल से ज्यादा है और आप ड्राइविंग करने जा रहे हैं तो याद रहे ये लाइसेंस बिना गियर की गाड़ी ड्राइव करने वाले लोगों को ईशू किया जाता है। यानी आप इसकी मदद से बिना गियर वाली गाड़ी को ही ड्राइव कर सकते हैं। 16 साल से ज्यादा उम्र के लोग 50CC से ज्यादा की गाड़ी भी ड्राइव नहीं कर सकते हैं। यानी आप बस इससे ड्राइविंग सीख सकते हैं, लेकिन बिना गियर वाली।
18 साल का होने के बाद आप लर्निंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं और इसके बाद आप गियर वाली गाड़ी भी ड्राइव कर सकते हैं। खासकर गाड़ी सीखने वाले यूजर्स के लिए ये लर्निंग लाइसेंस काफी बेहतर साबित होने वाला है। लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी 6 महीने की है। बता दें, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होता है और इसकी मदद से आप ड्राइविंग सीखकर टेस्ट देकर लाइसेंस बनवा सकते हैं।