Home Tech & Gadget 18 हजार रुपये तक सस्ते में मिल रहा Vivo का 5G फोन, अमजेन पर एक दिन के लिए धमाकेदार ऑफर

18 हजार रुपये तक सस्ते में मिल रहा Vivo का 5G फोन, अमजेन पर एक दिन के लिए धमाकेदार ऑफर

0
18 हजार रुपये तक सस्ते में मिल रहा Vivo का 5G फोन, अमजेन पर एक दिन के लिए धमाकेदार ऑफर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अमेजन पर आज जबर्दस्त डील ऑफ द डे दी जा रही है। इस डील में आप Vivo Y56 5G स्मार्टफोन को MRP से काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 24,999 रुपये है। डील ऑफ द डे में आप इसे 20 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन 955 की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 18,100 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस फोन में कंपनी 8जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दे रही है। इससे फोन की रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। 

बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। 

फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दे रही है। 

ट्विटर को टक्कर देगा इंस्टाग्राम का नया ऐप, मिलेंगे कई धांसू फीचर

(Photo: cashify)

[ad_2]

Source link