ऐप पर पढ़ें
वनप्लस का पावरफुल फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की डील को आप मिस नहीं कर सकते। अमेजन की दशहरा धमाका डील में OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को आप बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 18जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 45,999 रुपये का है। कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको अलग से 43,699 रुपये का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 2230 रुपये की शुरुआती EMI पर भी आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के इस फोन में आपको 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स रेट 360Hz का है। फोन 18जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 2@LANE स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 730 के साथ आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
कल आएगा Vivo का 16GB रैम वाला तगड़ा फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 2×2 MIMO, 5G, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।