[ad_1]
हाइलाइट्स
सावन माह मेष राशि के लोगों के बहुत ही सुखद और शुभ होने वाला है.
मिथुन: सावन में किस्मत का साथ मिलने से आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
भगवान शिव का प्रिय माह सावन 4 जुलाई दिन मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस बार 19 साल बाद सावन में दुर्लभ संयोग बना है कि यह माह 59 दिनों का होगा. शिव भक्ति के लिए श्रावण मास के पहले से अधिक दिन मिलेंगे. इस साल का सावन माह 5 राशियों के जातकों के लिए विशेष होने वाला है क्योंकि उन पर महादेव की कृपा बरसेगी. उनके आशीर्वाद से कार्यों में सफलता, यश, कीर्ति, उन्नति होगी. भोलेनाथ के आशीष से सभी दुखों का अंत होगा. तिरुपति के तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं कि सावन माह किन 5 राशिवालों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है.
सावन 2023 की 5 भाग्यशाली राशियां
मेष: सावन माह मेष राशि के लोगों के बहुत ही सुखद और शुभ होने वाला है. भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा, इस कारण आप हर कार्य में सफल रहेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन की कमी दूर होगी. आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत होगा. इस माह में आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सावन का पहला सोमवार कब है? इस साल अधिक बरसेगी शिव कृपा, जान लें पूजा विधि और महत्व
मिथुन: सावन में आपका भाग्य प्रबल रहेगा. किस्मत का साथ मिलने से आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. फायदे के अवसर मिलेंगे. शिव की भक्ति से मन खुश रहेगा, तनाव मुक्त रहकर काम करें. सफलता प्राप्त होगी. श्रावण मास में रुद्राभिषेक से लाभ होगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है.
सिंह: आपकी राशि के लोगों के लिए श्रावण माह वरदान जैसा हो सकता है. आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है, जिससे जीवन में तरक्की की राह खुल सकती है. महादेव के आशीर्वाद से धन की कमी खत्म हो जाएगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. इस माह में आपके आय के नए स्रोत बन सकते हैं. बिजनेस पार्टनर से मदद मिलेगी तो काम का विस्तार करने में सफल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: जुलाई में मंगल गोचर, बनेगा अनिष्टकारी समसप्तक योग, 5 राशिवाले रहें सावधान, धन-सेहत पर हो सकता है असर
वृश्चिक: इस साल श्रावण मास आपके लिए खुशखबर दे सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है और वेतन में वृद्धि की भी संभावना है. महाकाल के आशीर्वाद से दुख दूर होंगे और कार्यों में शुभ फल की प्राप्ति होगी. काम में आने वाली बाधा दूर होगी. इस माह में आप प्रॉपर्टी से लाभ पा सकते हैं या वाहन सुख प्राप्त कर सकते हैं. अटका हुआ धन मिलने से खुशी होगी.
धनु: नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए सावन का महीना सुखद और सफलतादायक सिद्ध हो सकता है. आपने जो सपने देखे हैं, उसको पाने के लिए समय अनुकूल है. शिव आशीष से आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस में मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा, लेकिन कोई ऐसी डील हो सकती है, जिससे बड़ा धन लाभ होगा.
मीन: आपकी राशि के जातको के लिए सावन माह ठीक-ठाक रहेगा. काम से लाभ होगा, लेकिन आगे बढ़ने के अवसरों को पहचानना होगा, तभी तरक्की होगी. शिव जी के आशीर्वाद से आप किसी बड़े व्यक्ति से मिल सकते हैं, जो आगे चलकर आपके लिए मददगार साबित होगा.
.
Tags: Astrology, Lord Shiva, Sawan
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 16:12 IST
[ad_2]
Source link