Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeSports19th Asian Games Day 14 LIVE: भारत की नजरें आज 100 पार...

19th Asian Games Day 14 LIVE: भारत की नजरें आज 100 पार पर, जानें कितने मेडल लगे दांव पर?


ऐप पर पढ़ें

19th Asian Games 2023 Live Updates Day 14: एशियन गेम्स 2023 का कारवां जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे-वैसे भारत की उम्मीदें भी मेडल टैली में 100 के पार पहुंचने पर बढ़ती जा रही है। भारत अभी तक 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज समेत 95 मेडल अपने नाम कर चुका है। एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के कई मेडल दांव पर है ऐसे में आज उम्मीद जताई जा सकती है कि हम मेडल का शतक पूरा कर सकते हैं। आज के दिन भारतीय तीरंदाज अदिति गोपीचंद और ज्योति सुरेखा महिला कंपाउंड वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं, जिनकी नजर पोडियम फिनिश पर होगी। भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ कड़ी टक्कर के लिए तैयार है, जिसका लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना होगा। तीरंदाजी में पुरुषों के कंपाउंड फाइनल में अभिषेक वर्मा का मुकाबला ओजस देवतले से होगा, जिससे भारत की झोली में और पदक जुड़ने की उम्मीद है। कुश्ती मैट पर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी जिसमें यश, दीपक पुनिया, विक्की और सुमित अपने-अपने भार वर्ग में वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बीच, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पुरुष क्रिकेट फाइनल का इंतजार रहेगा, जहां भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक पर हैं। इस दौरान निगाहें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी होंगी, क्योंकि उनका लक्ष्य बैडमिंटन में पुरुष युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल करना होगा। 

India Asian Games Medals Tally Live Updates-

कुल मेडल: 95| गोल्ड- 22, सिल्वर-34, ब्रॉन्ज 39

Asian Games Live Day 14 in Hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments