सर्वेश श्रीवास्तव, अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को रहस्यमयी ग्रह माना जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक राहु और केतु हमेशा वक्री चला ही चलते हैं. वर्तमान समय में राहु मेष राशि में विराजमान है. तो दूसरी तरफ केतु भी तुला राशि में विराजमान हैं. ज्योतिषियों की मानें तो 30 अक्टूबर को राहु और केतु अपनी राशि बदलने वाले हैं. 30 अक्टूबर को राहु शाम 4:37 पर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. तो वही केतु भी तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिष शास्त्र की माने तो 29 अक्टूबर का साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है और चंद्र ग्रहण के 1 दिन बाद राहु और केतु अपना राशि बदल रहे हैं. राहु और केतु के राशि बदलने और चंद्र ग्रहण दोनों घटनाओं का असर विभिन्न राशियों पर भी देखने को मिलेगा. ऐसी स्थिति में राहु केतु के राशि परिवर्तन करने से सभी 12 राशियों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं जिस पर राहु और केतु के राशि बदलने से उनका भाग्य भी बदल सकता है. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं की हिंदू पंचांग के मुताबिक एक समय ऐसा आता है. जब ग्रह अपनी राशि बदलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. 30 अक्टूबर को शाम 4:37 पर राहु मेष राशि से निकाल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और इतना ही नहीं मीन राशि में 2025 तक रहेंगे. इसके अलावा वही केतु भी इसी दिन कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव समस्त देश दुनिया और सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. इसमें मेष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, तुला राशि और मीन राशि के जातक काफी मालामाल हो सकते है. इनका भाग्य बदल सकता है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे. देवगुरु बृहस्पति की कृपा मिलेगी. व्यापार में वृद्धि होगी आय के स्रोत बढ़ेंगे. घर परिवार में एकता रहेगी. राहु-केतु के ग्रह बदलने की वजह से मेष राशि के जातकों से गुरु चांडाल दोष से मुक्ति मिलेगी
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. शनि की ढैया के दौरान कंट्रोल रखना होगा. फैसले लेते समय इस राशि के जातक को बड़ों का सलाह अवश्य लेना पड़ेगा.
सिंह राशि: राहु-केतु के रस परिवर्तन करने से सिंह राशि के जातकों को काफी लाभ मिलेगा. भाग्य साथ देगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन मिलेगा. सभी बिगड़े काम बनेंगे.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए दांपत्य जीवन में मधुरता होगा. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. विवाहित जातकों के लिए रिश्ता आ सकता है.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है, न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Dharma Aastha, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 10:20 IST