ऐप पर पढ़ें
NEET : तमिलनाडु राज्य के दो उम्मीदवारों, जिन्होंने नीट क्वालीफाई कर लिया, अब एनटीए ने दोनों उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मेडिकल कोर्सेंज जैसे एमबीबीएस, बीडीएस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन करती है। एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) के अधिकारियों ने बाद में पाया कि दोनों उम्मीदवारों ने ग्यारहवीं और बारहवीं बॉयोलॉजी सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं की थी, इसलिए उनका आवेदन खारिज कर दिया गया। ये दोनों उम्मीदवार साइंस नहीं कॉमर्स स्ट्रीम से थे और इन्होंने नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर ली थी। द हिन्दू वेबसाइट की खबर के अनुसार इनमें एक 67 साल के एक रिटायर स्कूल टीचर थे और जो सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए 7.5% प्रीफेंशियल रिजर्वेशनके तहत पास हुए थे। लेकिन अधिकारी ने कहा कि वह अयोग्य हैं, क्योंकि उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूली शिक्षा 10+2 प्रणाली के तहत पढ़ाई नहीं की है।उम्मीदवार ने दावा किया कि उन्होंने बायो एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा है और उसे 430 नंबर मिले हैं। उन्होंने पिछले साल भी परीक्षा दी थी और उसे 387 मार्क्स मिले थे।
साल 2022 में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था, जब राज्य के धर्मपुरी में रहने वाले एक 61 साल के जूलॉजी के स्कूल टीचर ने एग्जाम क्वालीफाई किया और काउंसलिंग में भी बैठे। काउंसलिंग के दौरान उन्हें रिजेक्ट किया गया, क्योंकि उन्होंने अपनी 12वीं क्लास की पढ़ाई, स्कूलिंग नेशनल मेडिकल कमिशन के बताए सिस्टम से नहीं की थी। आपको बता दें कि तमिलनाडु डीएमआई को अब तक 40,200 एप्लीकेशन मिली हैं। इनमें से 1193 रिजेक्ट हुईं थी, क्योंकि वे दूसरे राज् के पढ़ें हुए स्टूडेंट्स थे। 7.5% आरक्षण श्रेणी के तहत, 3,042 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2,662 पात्र पाए गए। इस बीच, डीएमई ने फार्मा.डी और नर्सिंग में डिप्लोमा के लिए प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन www.tnhealth.tn.gov.in और www.tnmedicalselection.org पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई को सुबह 10 बजे खुलेंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई शाम 5 बजे तक है।