जिलेटिन मार्केट में दबदबा रखने वाली कंपनी नर्मदा जिलेटिंस (Narmada Gelatines) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1000 पर्सेंट का स्पेशल डिविडेंड दे रही है। यानी, निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड मिलेगा। पिछले 15 दिन में नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 145 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है।
इस तारीख से पहले खरीदे शेयर तो 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
नर्मदा जिलेटिंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड पर डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देना मंजूर किया है। कंपनी ने स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट रिवाइज करके 19 दिसंबर 2022 की है। पहले रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2022 थी। अगर कोई व्यक्ति 19 दिसंबर से पहले कंपनी के शेयर खरीदता है तो उसे हर शेयर पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड मिलेगा।
कंपनी के शेयरों ने 14 दिन में दिया 147% का रिटर्न
नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों ने पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन में इनवेस्टर्स को 147 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 228.55 रुपये के स्तर पर थे। नर्मदा जिलेटिंस के शेयर 16 दिसंबर 2022 को बीएसई में 566.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 29 नवंबर 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.47 लाख रुपये होता। नर्मदा जिलेटिंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 566.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 160 रुपये है।
यह भी पढ़ें- गजब IPO: लिस्टिंग के बाद 1113% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।