Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeBusiness2 हिस्सों में बंट जाएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक, बाजार को नहीं पसंद...

2 हिस्सों में बंट जाएगा यह मल्टीबैगर स्टॉक, बाजार को नहीं पसंद आई शेयरों के बंटवारे की खबर, स्टॉक लोअर सर्किट पर


ऐप पर पढ़ें

पिछले 6 महीनों के दौरान शेयर बाजार में ताबड़तोड़ रिटर्न के जरिए मालामाल करने वाली कंपनी K P Energy Limited के शेयरों के बंटवारे की मंजरी बोर्ड ने दे दी है। लेकिन शेयर बाजार को बोर्ड की ये खबर लगाता है कि पसंद नहीं आई है। 5 जनवरी 2023, गुरुवार को जैसे स्टॉक मार्केट को शेयरों के बंटवारे की खबर मिलने के बाद कंपनी के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया। दोपहर 1.25 मिनट पर K P Energy Limited के शेयर 4.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 385.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

कंपनी ने बाजार को क्या बताया? 

बीएसई के वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, “के पी एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग 5 जनवरी 2023 को हुई थी। इस मीटिंग में कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को दो हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है।” बता दें, इस बंटवारे के बाद  K P Energy Limited के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी। 

खुल गया है 225 रुपये के प्राइस बैंड वाला आईपीओ, जानें जीएमपी

निवेशकों के लिए बीता एक महीना कैसा रहा? 

जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर एक साल पहले दांव लगाया होगा उसे अबतक होल्ड करने पर 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ होगा। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 113 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीता एक महीना इंवेस्टर्स के लिए खुशियों भरा नहीं रहा है। इस दौरान K P Energy Limited के स्टॉक की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिला है। बता दें, कंपनी का बीएसई में  52 वीक हाई 488.55 रुपये है। जबकि 52 वीक लो 140.70 रुपये है। 

54 रुपये इश्यूू प्राइस, अब 165 रुपये पहुंचा भाव, स्टॉक में लगा अपर सर्किट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments