[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कोलंबिया में 39 साल की एक महिला अपने 20वें बच्चे की मां बनने वाली है। 19 बच्चों की इस मां का नाम मार्था है। मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि बच्चों को जन्म देने पर रोक लगाने का फिलहाल उसका कोई इरादा नहीं है। हैरान करने वाली बात यह है कि वह मां बनने को बिजनेस के मौके के तौर पर देखती है। मार्था कोलंबिया के मेडेलिन की रहने वाली है। उसने बताया कि हर एक बच्चा पैदा करने पर उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलती है। मार्था के परिवार में अभी 17 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। ये सभी तीन बेडरूम वाले एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं।
डेली मेल से बातचीत में मार्था ने कहा, ‘सच यह है कि हर एक बच्चा पैदा होने पर कोलंबिया की सरकार हमारी मदद करती है। मुझे हर एक बच्चे के लिए कुछ पैसे मिलते हैं।’ कोलंबिया की सरकार मार्था को हर महीने करीब 42,000 रुपये देती है। उसे स्थानीय चर्च और पड़ोसियों से भी मदद मिलती है। भले ही मार्था को इस तरह दूसरों से कुछ पैसे मिल जाते हों मगर ये उसके सभी बच्चों के सही ढंग से पालन-पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है। उसने कहा, ‘सरकार और कुछ लोग जरूर मेरी आर्थिक मदद करते हैं, लेकिन इतने भर से मैं अपने सभी बच्चों की पूरा खाना भी नहीं खिला पाती हूं। मैं जिस अपार्टमेंट में रहती हूं उसकी हालत भी अच्छी नहीं है।’
19 बच्चों के लिए बेसिक सुविधाएं तक नहीं, फिर भी…
मार्था ने बताया कि उसे अपने सबसे बड़े बच्चे के लिए करीब 6,300 रुपये और सबसे छोटे बच्चे को 2,500 रुपये मिलते हैं। बजट टाइट होने और कम इनकम की वजह से वह अपने बच्चों को बेसिक सुविधाएं भी ठीक ढंग से नहीं दे पाती है। मार्था के तीन बेडरूम वाले अपार्टमेंट में तो सभी बच्चों के लिए आराम से सोने तक की जगह नहीं है। इसके बावजूद, मार्था ने कहा कि वह बच्चे पैदा करना तब तक जारी रखेगी जब तक कि उसकी शरीर इजाजत देती है। उन्होंने कहा, ‘मैं मां बनने को बिजनेस के तौर पर देखती हूं। मेरे और ज्यादा बच्चा पैदा होने से मुझे सरकार से और अधिक आर्थिक सहायता मिलती है।’
[ad_2]
Source link