
[ad_1]
आज यानी 12 नवंबर को देश भर में दिवाली का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है। जिसे हर कोई धूम-धाम के साथ सेलिबेट करता है। इस त्योहार का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा विधि-विधान से की जाती है। रोशनी के इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स, मिठाइयां देकर बधाई देते हैं। इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए भी विश करते हैं। अगर आपको भी अपनों को दिवाली पर शानदार शुभकामना संदेश भेजना है तो यहां देखिए बेस्ट मैसेज-
दिवाली के लिए शानदार विशेज (Diwali Wishes In Hindi)
रंगोली के जीवंत रंगों की तरह,
यह दिवाली आपके लिए नई मुस्कुराहट,
नए अवसर, नए दृष्टिकोण और असीमित खुशियां लेकर आए।
दिवाली 2023 की शुभकामनाएं।
मिठास से भरा त्योहार,
आतिशबाजी से सजा आसमान,
मिठाइयों से भरा मुंह,
दीयों से रोशन घर और आनंद से भरा दिल।
हैप्पी दिवाली 2023
दीपावली का पावन त्योहार,
लेकर आए आपके जीवन में खुशियां अपार
समृद्धि पधारे आपके द्वारा,
सारे सपने हो आपके साकार
आपको मुबारक हो दिवाली 2023 का त्योहार।
मुस्कुराकर दीप जलाना,
खुशियों को गले लगाना,
ये दिवाली सबके साथ मनाना।
शुभ दीपावली 2023
उज्जवलित हैं दीप हजारा,
दिवाली लेकर आई है खुशियों की बहार।
आपको मुबारक हो दीपावली का यह त्योहार
हैप्पी दिवाली 2023
मक्के की रोटी, नींबू का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
मुबारक हो तुमको दिवाली का त्योहार
दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली
सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो।
हैपी दिवाली
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो।
शुभ दीपावली
सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
हैपी दिवाली
रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आपका,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आंगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में।
हैपी दिवाली
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी मां की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चांद लगाएं,
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयां,
इसलिए ये पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया,
दिवाली मुबारक हो
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैपी दिवाली
इस दीवाली जलाना हजारों दीये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दीया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।
दिवाली की शुभकामनाएं
झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित,
ये दिवाली आपके घर आंगन में आये,
धन धन्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए।
हैप्पी दिवाली
कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
सुख, संपत्ति मिले आपको अपरमपार,
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार।
शुभ दीपावली
दिवाली कुछ नहीं है एक नाम रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा ये सलाम रोशनी का,
घर के आंगन में जलता हुआ वो दिया,
आया है लेकर पैगाम रोशनी का।
हैपी दिवाली
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से।
दिवाली मुबारक हो
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप यूं ही दीए की तरह जगमगाते रहें।
हैपी दिवाली
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
हैपी दिवाली
[ad_2]
Source link