Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Style200-300 नहीं इस दुकान में सिर्फ 49 रूपए में मिलता है पिज्जा,...

200-300 नहीं इस दुकान में सिर्फ 49 रूपए में मिलता है पिज्जा, स्वाद के दीवानों की लगती है भीड़


रितिका तिवारी/ भोपाल. पिज्जा एक ऐसी चीज है, जो आमतौर पर हर किसी को खाना बहुत पसंद होता है. ये एक इटालियन डिश होती है जो हर जगह नही मिलती और मिलती भी है तो वो काफी महंगी होती है. मगर भोपाल में एक ऐसा आउटलेट है जहा पर मात्र 49 रुपए का चीज से लोडेड पिज्जा मिलता है. इसका दाम कम रखने के पीछे का उद्देश्य पिज्जा का स्वाद हर किसी तक पहुंचना है. दुकान के मालिक जिशान ने बताया कि वो फ्रेश पिज्जा बनाते हैं.  जो ग्राहकों को बेहद पसंद भी आता है.

दुकान के मालिक जिशान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनके दुकान में पिज्जा इतना सस्ता इस लिए है क्योंकि वो चाहते हैं कि पिज्जा का स्वाद हर किसी तक पहुंच सके. जिशान ने बताया कि उनके दुकान में पिज्जा के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. कभी कभी तो इतनी भीड़ होती है कि लोगों को आधे आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ता है. यहां पर पिज्जा फ्रेश बनता है और लोगों को सर्व होता है. यहां पर पिज्जा की शुरुआत मात्र 49 रुपए से होती है और सबसे महंगा पिज्जा 119 रुपए का होता है.

अशोका गार्डन में है दुकान
इस दुकान का नाम पिज्जा पेड्डलर है, जो की अशोका गार्डन में परिहार स्क्वायर के पास स्थित है. ये शाम के 5 बजे खुलती है और 11 बजे तक पिज्जा सर्व करते हैं. यहां की सबसे खास बात ये है कि इनका पिज्जा फ्रेश सामानों से बनता है. पिज्जा का बेस भी हाथों से तैयार किया जाता है. जो की लोगों को बहुत पसंद भी आता है. यहां पर हर दिन 100 से 200 लोग तो जरूर आते हैं. यहां पर आप अपने हिसाब से पिज्जा कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 17:22 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments