महंगाई और तमाम वैश्विक संकटों के बावजूद भारत के शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का आकर्षण 2023 में कायम रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में अगले साल करीब 14 प्रतिशत चढ़ेंगे।
कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2023 के अंत तक मंगलवार के बंद स्तर 18,385.30 अंक से करीब 14 प्रतिशत ऊपर यानी 20,922 अंक पर होगा। 2021 के अंत में निफ्टी 17,400 अंक पर था।
क्या रहा बाजार का हाल: मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 103.90 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,702.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 703.51 अंक तक लुढ़क गया था लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी होने से इसने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर ली। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 35.15 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 18,385.30 अंक पर बंद हुआ।