Home Tech & Gadget 200MP कैमरा फोन सिर्फ 12 हजार में, 12 min में होगा फुल चार्ज; धूम मचा रही ये डील

200MP कैमरा फोन सिर्फ 12 हजार में, 12 min में होगा फुल चार्ज; धूम मचा रही ये डील

0
200MP कैमरा फोन सिर्फ 12 हजार में, 12 min में होगा फुल चार्ज; धूम मचा रही ये डील

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन है और अपना शौक पूरा करने के लिए दमदार कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाले फोन पर मिल रही एक धांसू डील के बारे में बता रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में प्रीमियम फोन को लॉन्च किया है और फिलहाल इसे 21 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। फोन 8 जीबी हैवी रैम और 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये चार्जर बैटरी को मात्र 12 मिनट में फुल चार्ज करता है। अगर आप भी झटपट चार्ज होने वाला ये फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

12 हजार में मिल रहा 50 हजार का फोन

दरअसल हम बात कर रहे हैं 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाले Infinix Zero Ultra 5G की। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 49,999 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्ट है, जो इस समय पूरे 17000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 32,999 रुपये में मिल रहा है। आप इसकी कीमत को 21 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…

फ्लिपकार्ट पर मची लूट: पूरे 33 हजार रुपये सस्ता मिला रहा धांसू 5G iPhone 13

फ्लिपकार्ट फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। जबकि बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को 1000 रुपये तक और कम कर सकते हैं। अगर आप बैंक और एक्सचेंज, दोनों ही ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 11,999 रुपये (₹32,999 – ₹20,000 – ₹1000) में खरीद सकते हैं, यानी एमआरपी से पूरे 38,000 रुपये कम में ये धांसू फोन आपका हो सकता है! है ना कमाल की डील! बता दें फोन दो कलर ऑप्शन Genesis Noir और Coslight Silver में उपलब्ध है।

(नोट- ऑर्डर करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं। एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इसी के साथ फ्लिपकार्ट पर जाकर बैंक ऑफर की डिटेल भी चेक कर लें।)

गजब का ब्रॉडबैंड: 3 महीने एकदम फ्री सर्विस, 100 Mbps स्पीड और Disney+ Hotstar भी

Infinix Zero Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 3D कर्व्ड एज और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंप्लिंग रेट का है। डिस्प्ले में 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन 8GB रैम और 256GB के स्टोरेज के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा शमिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4500 एमएएच बैटरी है, जो 180 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

 

[ad_2]

Source link