
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से इसका पहला 200MP फोन Realme 11 Pro+ 5G बीते दिनों लॉन्च किया गया था और आज इसकी सेल शुरू हो रही है। नए रियलमी स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन चैनल्स से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 8 जून से शुरू हो गई थी लेकिन इसकी ओपेन सेल आज पहली बार शुरू हो रही है। पहली सेल में इसपर कई ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है।
नए रियलमी फोन की कीमत और ऑफर्स
Realme 11 Pro+ 5G को भारत में दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्ट किया गया है। पहले 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को तीन कलर वेरियंट्स- एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बीज और ओएसिस ग्रीन में मार्केट में उतारा गया है।
Realme 11 Pro+ 5G vs Redmi Note 12 Pro+ 5G- दोनों में 200MP कैमरा, कौन सा बेहतर?
पहली सेल के दौरान ग्राहकों को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। दूसरे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। दोनों फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदे जा सकते हैं।
ऐसे हैं Realme 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के धांसू स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले कर्व्ड एजेस के साथ मिलता है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 950nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है और इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है।
Realme Watch 2 केवल 1299 रुपये में खरीदने का मौका, बंपर डिस्काउंट
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme 11 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM3 मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
[ad_2]
Source link