किसी स्मार्टफोन के लिए बेस्ट स्पेसिफिकेशंस लिखे जाएं और उन्हें किसी डिवाइस का हिस्सा बनाय दिया जाए तो कैसा रहेगा? चाइनीज टेक कंपनी Infinix बिल्कुल ऐसा ही करने जा रही है। भारतीय मार्केट में कंपनी के नए Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और यह धांसू प्रीमियम फोन लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में अक्टूबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन भारत में अब तक इसे खरीदने का विकल्प नहीं मिल रहा है। कंपनी ने बताया है कि पावरफुल स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। बाकी दमदार फीचर्स के साथ यह एक 5G रेडी फोन होने वाला है। इसके अलावा कंपनी 4G कनेक्टिविटी वाला Infinix Zero 20 भी लॉन्च कर सकती है।
सस्ता फोन खरीदने का मौका, 6000mAh बैटरी वाले Infinix Hot 20 Play पर बंपर छूट
ऐसे होंगे Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम फोन में 6.8 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और Android 12 आधारित XOS 12 के साथ MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। डिवाइस 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। 5G इनेबल्ड डिवाइस में ऑथेंटिकेशन के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इसके फीचर्स ग्लोबल वेरियंट जैसे ही हो सकते हैं।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियर पैनल पर 200MP के प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 12MP अल्ट्रावाइड और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। यह कैमरा सेटअप 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसकी 4,500mAh बैटरी 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, जिसके 12 मिनट में 0 से फुल चार्ज होने का दावा किया गया है।
क्या आपके पास है 5G स्मार्टफोन? बैटरी बचाने के लिए बदलें ये सेटिंग्स
इतनी हो सकती है Infinix Zero Ultra की कीमत
चुनिंदा मार्केट्स में यह फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है और ग्राहकों को इसे जेनेसिस नॉयर और कॉस्लाइट सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में 520 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) रखी गई है, जो इसके इकलौते 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। भारत में इस स्मार्टफोन को 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच उतारा जा सकता है और इसके कई वेरियंट्स मार्केट में आ सकते हैं।