Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget200MP कैमरे वाले फोन को सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी मौका,...

200MP कैमरे वाले फोन को सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी मौका, 19 मिनट में होता है फुल चार्ज


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का शौक है, तो फ्लिपकार्ट की धांसू डील आपके लिए ही है। फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल के आखिरी दिन 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 31,999 रुपये है। बिग बचत डेज के आखिरी दिन आप इसे दो हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। 

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 19,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर एक्सचेंज में 2 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा  

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दे रही है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन फीचर को भी सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स तक का है। रेडमी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS3.1 स्टोरेज से लैस है। फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन में दिया जा रहा फ्रंट कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 19 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।  

यह भी पढ़ें: सैमसंग के इन 5G फोन पर सबसे बड़ा ऑफर, सीधे ₹10 हजार तक का डिस्काउंट 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments