Home Tech & Gadget 200MP कैमरे वाले Infinix Zero Ultra की पहली सेल कल; 12 min में होगा फुल चार्ज; कीमत बस इतनी

200MP कैमरे वाले Infinix Zero Ultra की पहली सेल कल; 12 min में होगा फुल चार्ज; कीमत बस इतनी

0
200MP कैमरे वाले Infinix Zero Ultra की पहली सेल कल; 12 min में होगा फुल चार्ज; कीमत बस इतनी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हाल ही में इंफिनिक्स ने अपना 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra भारत में लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल कल यानी 25 दिसंबर 2022 से शुरू हो जा रही है। अगर आप भी इस खरीदना चाहते हैं, तो इसे 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। जैसा की हम बता चुके हैं नया Infinix Zero Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 180 वॉट थंडर चार्ज सपोर्ट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन है। इस चार्जिंग तकनीक से फोन मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। खरीदने का प्लान है, तो चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Zero Ultra के कीमत और ऑफर

फ्लिपकार्ट पर फोन 49,999 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्ट है लेकिन फिलहाल इसे 29,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 25 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, साथ ही फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

55 इंच के ये 5 Smart TV सबसे सस्ते, OnePlus पर ₹37000 की बचत; देखें पूरी लिस्ट

Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 3D कर्व्ड एज के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले में आपको 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 920 चिपसेट मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- ₹45000 से कम में iPhone 13, मात्र 1 रुपये में 6 OTT; इस डील में 25 हजार का फायदा

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शमिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

[ad_2]

Source link