सिडनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत लोगों ने मोदी-मोदी के नारों और भारत माता की जय के साथ किया. चीयर्स के बीच पीएम मोदी ने नमस्ते कह कर अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘इतनी विशाल संख्या में आप सभी उपस्थित हुए हैं. सभी को मेरा नमस्कार. मैं जब 2014 में आया था तो आपसे वादा किया था कि आपको भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सिडनी में मैं फिर से हाजिर हूं. मैं अकेला नहीं आया हूं प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं. इसी साल मुझे प्रधानमंत्री जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था.’
PM मोदी ने अपने भाषण में कहा ‘ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से हमारे लिए समय निकाला… यह भारतीयों के लिए उनके प्यार को दर्शाता है. मैं ऑस्ट्रेलियाई पीएम को मेरे साथ ‘लिटिल इंडिया’ की नींव रखने के लिए धन्यवाद देता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘एक समय था, जब कहा जाता था भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को 3C डिफाइन करता था. कभी दोनों देशों के बीच संबंध को 3D तो कभी 3E से डिफाइन किया गया. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का आधार इन सबसे बड़ा है.’
टेनिस और फिल्में एक कर रहे हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया को
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को गहरा बताते हुए कहा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3डी लोकतंत्र, डायस्पोरा और दोस्ती पर आधारित हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3 ई-ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और शिक्षा पर आधारित हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित हैं. हिंद महासागर भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ता है. टेनिस और फिल्में भी दोनों देशों को जोड़ रही हैं, हम दीवाली की रोशनी से जुड़े हुए हैं.’
हैरिश पार्क की चाट, जयपुर की जलेबी का PM मोदी ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘हैरिश पार्क में चाट, जयपुर स्ट्रीट की जलेबी, उसका तो कोई जवाब ही नहीं है. आप कभी मेरे मित्र एंथनी अल्बनीस को वहां ले जाएं. जब खाने की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना स्वाभाविक है. मुझे पता चला है कि सिडनी के पास लखनऊ के नाम की जगह है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां चाट मिलती है या नहीं.’
‘भारत-ऑस्ट्रेलिया सुख-दुख के भी साथी’
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘हमारे क्रिकेट के रिश्ते को भी 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं. पहली बार भारत में आईपीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर आई थीं. ऐसा नहीं है, हम सिर्फ सुख के साथी हैं. अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही है, दुख का भी साथी होता है. पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था कि हमने अपना कोई खो दिया हो.’
सबसे बड़ी और युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है. ये मेरा भी सपना है और 140 करोड़ भारतीयों का सपना है. भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है. कोरोना महामारी के समय दुनिया का सबसे तेज वैक्सीन प्रोग्राम चलाने वाला देश भारत है. आज जो देश मिल्क प्रोडक्शन में पहले स्थान पर है वो भारत है. आज जो देश दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट मोबाइल मैन्युफैक्चरर है वो भारत है. अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो देश भारत है.
भारत में 9 साल में 50 करोड़ खाते खोले गए: PM मोदी
उन्होंने अपने भाषण में भारत में प्रगति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैं 2014 में आया था, तो मैंने सपना साझा किया था कि गरीब से गरीब का अपना बैंक खाता हो, आपको यह जानकर गर्व होगा कि पिछले 9 साल में हमने 50 करोड़ भारतीयों के बैंक खाते खोले हैं. यह हमारी सिर्फ इतनी सफलता नहीं है. इसने पूरे इकोसिस्टम को परिवर्तित कर दिया. अब एक क्लिक पर सीधे करोड़ों करोड़ों भारतीयों के खातों में ट्रांसफर संभव हुआ है.’
‘भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी’
अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी परिवार मानते हैं. यही वजह है कि जब हम जी-20 की अध्यक्षता का लोगो देखते हैं, जो यह कहता है वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर. भारत वो देश है जिसने 100 से अधिक देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों जीवन बचाए.’
.
Tags: Australia, PM Modi, Sydney
FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 15:01 IST