हाइलाइट्स
2022 में आई हैं कई हॉरर मूवीज.
इन फिल्मों ने दर्शकों में पैदा किया डर.
मुंबई. मनोरंजन जगत में हॉरर मूवीज (Horror Movies) का एक अलग तरह का क्रेज होता है. डर के बीच दर्शक इस दुनिया में जाने की इच्छा रखते हैं और एक आभासी दुनिया को एंजॉय करते हैं. हॉलीवुड में सबसे ज्यादा इस जोनर की मूवीज देखने को मिलती हैं. 2022 में भी ऐसी कई फिल्में आई, जिन्होंने दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं दिया. रेटिंग के हिसाब से आइए, इस साल की अब तक की टॉप 5 फिल्मों पर नजर डालते हैं.
हॉरर मूवीज की एक खास बात यह होती है कि इसमें कहानी इस तरह से गढ़ी जाती है कि हर देखने वाला होने वाली घटनाओं को खुद के आस पास महसूस करता है. फिल्म का अंत आने तक वह पूरी तरह से उसी आभासी दुनिया में चला जाता है. ऐसी ही कुछ फिल्में इस साल भी आईं, जिन्होंने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा.
Bones and All
बोंस एंड ऑल
रेटिंग 7.3
फिल्म को लुका गुडागिनिओ ने निर्देशित किया है. यह मैरेन नाम की महिला की कहानी है. फिल्म का थ्रिलर और हॉरर लोगों को अंत तक बांधे रखता है. फिल्म में टिमोथी, टेलर रसेल, मार्क रेलेंस, किंडले कोफी अहम भूमिका में हैं.
Barbarian
बारबरेन
रेटिंग 7.1
यह एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द है, जो इस बात से परेशान है कि वह जिस किराए के घर पर रह रही है, वहां सब ठीक नहीं है. फिल्म को जैक क्रेगर ने निर्देशित किया है. फिल्म में जॉर्जिना कैम्पबेल, बिली स्कार्सगार्ड, जस्टिन लॉन्ग, मैथ्यू पैट्रिक अहम किरदार में हैं.
Pearl
पर्ल
रेटिंग 7
फिल्म की पृष्ठभूमि 1918 पर आधारित है. यह एक यंग महिला के इर्द गिर्द घूमते हुए सस्पेंस और डर पैदा करती है. फिल्म टी वेस्ट के निर्देशन में बनी है. इसमें मिया गोथ, डेविड कोरेंसवेट, मैथ्यू ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
Nope
नोप
रेटिंग 6.9
कैलिफोर्निया के एक आईलैंड पर इस फिल्म की कहानी को बुना गया है. इस मिस्ट्री मूवी में कई ऐसे पल आते हैं, जब दर्शक अपनी सीट से हिल नहीं पाते. फिल्म को जॉर्डन पीले ने निर्देशित किया है. कलाकारों की बात करें तो इसमें डेनियल, केके पॉल्मर, ब्रेनडॉन पीरिया, माइकल आदि शामिल हैं.
X
एक्स
रेटिंग 6.6
टेक्सस में कुछ यंग फिल्ममेकर्स का ग्रुप एक एडल्ट फिल्म की शूटिंग के लिए जाते हैं. इसके बाद फिल्म की कहानी एक अलग मोड़ ले लेती है. इस फिल्म को भी टी वेस्ट ने निर्देशित किया है. फिल्म में मिया, जेना, ब्रिटनी स्नो अहम किरदार में हैं.
(आईएमडीबी रेटिंग के अनुसार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Horror films
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 15:14 IST